हालही में एक अनोखी खबर सामने आयी की बोनो की एक फ़ौज सलमान खान के पास मदद के लिए पोहोची। इतना ही नहीं सलमान खान से मिलने के बाद यह लोग सोनू सूद के पास भी गए। दरहसल यह बोनो की फ़ौज सलमान और सोनू सूद के पास इसीलिए पहुचे क्युकी कोरोना के चलते यह सारे बेरोज़गार होगये है।

और अगर खबरों की माने करीब ऐसे 70 लोगो के पास मार्च 2020 से कोई काम नहीं है। इसीलिए इन्होने सोनू सूद और सलमान खान से मदद मांगी। एक बातचीत में इस बात का खुलासा दीपक सोनी एक बोन आर्टिस्ट ने किया। इ टाइम्स से बातचित में दीपक ने बताया, की में सोनू सूद तक पहुचा और उनके ऑफिस से फोन आया। उन्हें लगा की मुझे मदद चाहिए लेकिन मेने उन्हें बताया की मेरे साथ काम करने वाले लोगो को इसकी ज़रूरत है। क्या हो सकती है? मई उनके सपोर्ट का इंतज़ार कर रहा हू।
मेरे एक कलीग ने सलमान खान के बीइंग ह्यूमन फाउंडेशन से भी बात करी है। हमे अभी उनके भी जवाब का इंतज़ार है। हलाकि 8 -10 लोगो को उनकी ओर से 1500 रूपए मिल गए है। दीपक सोनी के मुताबिक उन्होंने लुक अ लिखे एसोसिएशन के आर ऍफ़ खान से भी मदद मांगी। एसोसिएशन ने मुंबई के 35 बोने कलाकारों को राशन किट उपलब्ध कराये है। आरिफ का कहना है कि, हाजी अली और माहिम दरगाह के ट्रस्टी अभिनेता राजू श्रीवास्तव और सुहैल खांडवानी ने हमे राशन किट उपलब्ध कराए थे, जो हमने बोने कलाकारो में बाँट दिए है।
दीपक का कहना है कि इस महामारी के चलते हुए बोने कलाकार घर पर बैठने पर मजबूर है, और कुछ गुज़ारे के लिए पान कि दूकान भी चला रहे है। ज्यादातर कलाकार घर पर बैठे है, कुछ पान कि दूकान पर बैठे है, कुछ बोने अन्य स्वतंत्र काम कर रहे है।
इन कलाकारों में से कुछ का ही सुरक्षित फैमली बैकग्राउंड है, जहा से उन्हें मदद मिल रही है। ज़ाहिर है कि लोखड़ौन ने टीवी और फिल्म इंडस्ट्री में काम करने वाले कलाकारों कि हालत भी खासा कर दी है, मगर उम्मीद है लोखड़ौन खुलने के बाद जल्द ही यह सब ठीक हो जायेगा और इन कलाकारों को भी काम मिलना शुरू होजायेगा।