March 24, 2023

एक्सीडेंट के वाद पंजाबी सिंगर बोले के मोत और बाबा नानक एक साथ दोनों दिखे ‘ रोड ऑक्सीडे ‘

पंजाबी सिंगर जनि जोहन हॉल ही में जानी जोहान हाल ही में सड़क दुर्घटना का शिकार हुए। इस दौरान उनके साथ और दो लोग भी थे। जानी मंगलवार शाम मोहाली सेक्टर 88 के पास ट्रैफिक लाइट पर एसयूवी से जा रहे थे, ये तीनों एक दूसरी कार से टकरा जाने से घायल हो गए। दोनों गाड़िओ के पलटने से पहले दो लोग बहार गिरे और सभी की चोट लग गई एक्सीडेंट के तुरंत वाद सब को हॉस्पिटल में दाखिल करवाया जा गया झा पैर उनका इलाज किआ गया । पुलिस ने कर को कब्जे में लेकर जाँच पड़ताल शुरू कर दी है और सिंगर जनि ने बी अपना हेल्थ अपडेट दिए है ।

उन्होंने इंस्टा पैर पोस्ट शेयर कर लिखा आज आंखों ने मौत देखी

उन्होंने इंस्टा पैर पोस्ट शेयर कर लिखा आज आंखों ने मौत देखीफिर बाबा नानक को देखा और और मौत और रब दोनों एक साथ दिखे… मैं और मेरे दोस्त ठीक हैं… बस मामूली चोटें आईं हैं… दुआओं में याद रखना…।’ सिंगर के इस पोस्ट के बाद सोशल मीडिया पर लोग उनकी हेल्थ की कामना कर रहे हैं। जनि को पीठ और गर्दन पे चोट लगी है डॉक्टरों का कहना है के जल्द ठीक हो जाए गए हादसे की बात करें तो यह एक्सीडेंट सेक्टर-88 पूरब प्रीमियम से आने वाली रोड पर स्थित ट्रैफिक लाइटों के नजदीक हुआ है।सोहना एसएचओ का कहना है के पुलिस से आने से पहले ही जनि और बाकिओ को हॉस्पिटल में लेजर जा थापुलिस इस बात की जांच कर रही है कि ये सब कैसे हुआ। अब तक कोई मामला दर्ज नहीं किया गया है।

जनि पंजाबी म्यूजिक इंडस्ट्री का जाना मन सिंगर है ।

जनि पंजाबी म्यूजिक इंडस्ट्री का जाना मन सिंगर है । इनके गाने पंजाब में बहुत मशोर है । पंजाब के इलावा वि कई राज्यो में इनके गाने सुने जाते है । इनके फँसे इनका ठीक होने का इंतज़ार कर रहरहे है और दुआ कर रहे है इनके लिए । उम्म्द है की जनि के फंसे की कामना इनको लग जाए और जनि जल्दी से ठीक होकर फिर से इंडस्ट्री में बापिस आए । ‘नाह’, ‘क्या बात अय’, ‘पछताओगे’, ‘फिलहाल’, ‘तितलियां’, ‘बारिश की जाए’ और ‘फिलहाल 2 मोहब्बत’ जैसे गानों को लिखा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *