यह बात अब साबित हो चुकी है कि नारकोटिक्स कण्ट्रोल ब्यूरो ने बीती रात एक क्रूज़ पर छापा मार कर ड्रग्स पार्टी कर रहे जिन 8 लोगो को हिरासत में लिया है उनमे शाहरुख़ खान के बेटे आर्यन खान भी शामिल है। न्यूज़ एजेंसी PTI और ANI के हवाले से जानकारी मिली है कि इन 8 लोगो से NCB के ऑफिस में पूछ-ताछ करी जा रही है और आर्यन के शामिल होने के बाद ये केस हाई प्रोफाइल केस बन चूका है। NCB के अधिकारी के मुताबिक हिरासत में लिए गए लोगो में दो महिलाये भी शामिल है।

NCB के अधिकारियो ने बताया कि हिरासत में लिए गए गए लोगो में आर्यन खान के अलावा अन्य की पहचान मुनमुन धामेचा, नूपुर सारिका, इसमीट सिंह, मोहक जसवाल, विक्रांत छोकर, गोमित चोपड़ा और अरबाज़ मरचंट के तौर पर हुई है। जानकारी के मुताबिक शनिवार श्याम हुई छापेमारी के दौरान एमडीएमए, एक्स्टैसी, कोकीन, एमडी और चरस जैसे मादक पदार्थ बरामद बरामद किए गए है। अधिकारी ने बताया कि NCB ने इस जश्न पार्टी के सम्बन्ध में मामला दर्ज कर लिया है।
NCB ने बताया कि हिरासत में लिए गए लोगो को अब कोर्ट में पेश किया जायेगा। आपको बता दे NCB ने गुप्त सुचना के आधार पर छापेमारी करी है। NCB की एक टीम ने क्षेत्रीय निर्देशक समीर वानखेड़े के नेतृत्व में श्याम को गोवा जाने वाले कॉर्डेलिया क्रूज़ जहाज पर छापा मारा था और पार्टी कर रहे कुछ लोगो के पास से ड्रग्स भी बरामद किए और फिलहाल किए गए लोगो से पूछताछ जारी है। हलाकि अब सवाल ये है कि आर्यन खान की गिरफ्तारी पर अब शाहरुख़ खान आगे कैसे व्यवहार करेंगे।
क्या ड्रग्स काण्ड से अपने बेटे को छुड़ाने सामने आएंगे शाहरुख़ खान ? आखिर आर्यन की ड्रग्स काण्ड में मिले होने के बाद शाहरुख़ खान कैसे मीडिया को फेस करेंगे। ज़ाहिर है अब ये तमाम सवाल लोगो के ज़हन में घूम रहे है। वैसे आप क्या कहना चाहेंगे इस पूरी खबर पर कमेंट सेक्शन में अपनी राय शेयर कीजिए। सूत्रों के मुताबिक शाहरुख़ खान के बेटे को कल के दिन ही कोर्ट में पेश कर दिया गया था। शाहरुख़ खान ने अपने लाडले बेटे को बचाने के लिए जी-जान लगा दी।
शाहरुख़ खान ने अपने बेटे के लिए मुंबई का सबसे बेहतरीन लॉयर चुना। आर्यन के वकील का नाम सतीश मनीषहिन्दे है, दोस्तों ये वोही वकील है जिन्होंने संजय दत्त को भी 1993 में हुए मुंबई धमाके काण्ड से बेल दिलवाई थी और अब एहि वकील आर्यन खान के लिए लड़ रहे है कोर्ट में। फिलहाल आर्यन खान NCB के पास एक दिन और रुकेंगे और उनसे काफी साड़ी पूछताछ करी जाएगी। इस एक दिन के दौरान ही आर्यन खान के वकील सभी कागज़ात बना लेंगे और शाहरुख़ के बेटे को छुड़ाने की कोशिश करेंगे।