May 28, 2023

दिया मिर्ज़ा ने अपने बेटे के पहले जन्मदिन पर किया दुःख बयान बताया कैसे दो बार सर्जरी हो चुकी है।

किसी भी माँ के लिए ये कितने बड़े सदमे की बात होगी की उसके एक साल के बचे की ज़िंदगी बचाने के लिए उसकी दो बार सर्जरी करानी पड़ी दिया मिर्ज़ा अभी बिलकुल इसी दर्द से गुज़र रही है समय से तीन महीने पहल पैदा हुए उनके बच्चे की जान बड़ी मुश्किल से बची है जान बचाने के लिए बच्चे को 90 दिनों तक तक अस्तपताल में जिंदगी से जंग लड़नी पड़ी हालही में दिया का बीटा अव्यान एक साल का हुआ है और इस मोके पर दिया ने एक पोस्ट में बताया की कितनी मुश्किल से उनके बेटे की ज़िंदगी बच पायी है दिया ने एक पोस्ट में अपने बेटे के लिए कहा की।


हमारी जान तुम इस दिन एक साल पहले पैदा हुए थे जब तम्हारा जन्म हुआ तब तुम तीन महीने प्रीमेच्योर थे तम्हारा वजन सिर्फ 820 ग्राम था जन्म के 36 घंटों बाद हमने देखा की तुम्हे नेक्रोटीसिंग इंटरकोलोटिस था और तम्हारी सर्जरी होगी हमने ICU में तम्हारा धियान रखा और 90 दिन बाद तुम घर आ गए और जब कुछ दिन बाद तम्हारे अंदर थोड़ी ताकत आयी और तम्हारा वजन भी बड़ा तुम फिर अस्तपताल पहुंचे और वहां दूसरी सर्जरी हुई जो चार ने पांच घंटे तक चली डॉक्टर्स ने हमे बता दिया था की तुम्हे घर आने में 21 दिन लगेंगे लेकिन तुम योद्धा बन कर 9 दिन में ही घर वापस आ गए तम्हारी ताकत और तम्हारी हिम्मत नहीं हमे खूब इन्सपिर किया हमारे बेटे तुम अब सारे मील के पत्थर को हासिल कर रहे हो। खुश रहते हो, खेलते हो और इतने प्यारे हो। तुमने हमारा दिल खुशियों से भर दिया है हम हैरान और खुश है की तम्हारा पहले शब्द टाइगर था। हम तम्हारे डॉक्टर्स और नर्स को धन्यवाद् कहते है जिन्होंने तम्हारा इतना ख्याल रखा अव्यान आज़ाद तुम्हे एक ऐसी दुनिया विरासत ,में मिली है,जो आपको प्यार सहानभूति और दया पर निर्भर करेगी। अपना रास्ता खुद बनाओ हमारे डार्लिंग जैसा की तुम हर करते हो हमेशा ये याद रखना की तुम प्यारे हो हैप्पी बर्थडे मेरे बेटे थैंक यू हमे चुनने के लिए।


दिया मिर्ज़ा की ये दूसरी शादी है और उन्होंने पिछले साल ही 15 फरवरी को वैभव वृखी से शादी की थी वैभव की भी ये दूसरी शादी है और उनकी एक बेटी भी है जिसे अब दिया माँ की तरह प्यार दे रही है दिया ने इस परिवार को बहुत खूबसूरत बना दिया है लेकिन इस परिवार के लिए दिया ने एक बहुत बड़ी कीमत चुकाई है फ़िलहाल आप इस पोस्ट पर क्या कहेंगे हमे कमेंट बॉक्स में जरूर बताये।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *