टी20 वर्ल्ड कप 2022 के सुपर-12 राउंड के आज के मुकाबले में भारत का सामना बांग्लादेश से हो रहा है। इस मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत ने 20 ओवर में 6 विकेट खोकर 184 रन बना डाले।भारतीय पारी के दौरान टीम के उपकप्तान केएल राहुल और विराट कोहली ने अर्धशतकीय पारी खेली तो वहीं सूर्यकुमार यादव ने भी 30 रनों की विस्फोटक पारी खेलकर पवेलियन लौटे। इस दौरान एक पल ऐसा भी आया जहां दिनेश कार्तिक रन आउट होने के बाद विराट कोहली पर गुस्सा होते हुए भी दिखे।

आउट होने के कारण कार्तिक ने कोहली पर दिखाया गुस्सा
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत की शुरूआत भले ही खराब रही हो लेकिन इसके बावजूद टीम ने बांग्लादेश के सामने 184 रन बना डाले। इस दौरान टीम इंडिया की मिडिल ऑर्डर फिर से एक बार पारी को संभालने में फ्लॉप रही। भारतीय पारी के 17वें ओवर में क्रिज पर विराट कोहली और दिनेश कार्तिक पारी को आगे बढ़ाने की कोशिश कर रहे थे लेकिन तभी शोरिफुल इस्लाम की गेंद पर दिनेश कार्तिक रन आउट हो गये। आउट होने के बाद कार्तिक ने कोहली पर अपना गुस्सा निकालते हुए दिखे, जिसके वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
कोहली पर निकाला आउट होने का गुस्सा
भारतीय पारी के 17वें ओवर के आखिरी गेंद पर शोरिफुल इस्लाम ने विराट कोहली को एक वाइड फुल टॉस गेंद फेंका जिसे कोहली ने एक्स्ट्रा कवर की तरफ से सीधा शॉट मारा। इसी बीच दिनेश कार्तिक एक रन चुराने के लिए भागे। हालांकि किंग कोहली ने रन के लिए मना भी किया, जिसके बाद वो वापस अपनी छोड़ पर भागे लेकिन जब तक वो अपनी छोड़ पर पहुंचते उससे पहले ही शोरिफुल ने उन्हें रनआउट करा दिया। इस रन आउट के दौरान गेंद पहले शोरिफुल के हाथ से फिसला और उनकी हाथ विकेट से टकराई। लेकिन इसी दौरान गेंद भी स्टंप को हिट कर गयी थी और दिनेश कार्तिक को पवेलियन लौटना पड़ा। पवेलियन लौटने से पहले कार्तिक कोहली को घूरते हुए उन्हें गुस्से में कुछ कहा और फिर आउट होकर चले गये। इसी दौरान कोहली ने भी इशारों में कार्तिक को जवाब भी दिया।