June 1, 2023

आखिर ट्विंकल खन्ना सनी देओल को क्यों पापा कह कर बुलाती है, डिंपल को सनी देओल का आखिर क्या है रिश्ता देखें।

बॉबी फिल्म से अपनी शुरवात करने वाली डिंपल की गिनती दिग्गज एक्ट्रेस में होती है 80 और 90 के दशक की फिल्मो में वो लीड एक्ट्रेस रही उनकी बॉबी फिल्म ब्लॉकबस्टर थी इसके बावजूद उन्होंने राजेश खन्ना से शादी करके फिल्मो में काम करना छोड़ दिया था लेकिन दस सालों बाद उन्होंने फिल्मी पर्दो पर दमदार वापसी की दस साल तक राजेश खन्ना और डिंपल की शादी चली और सके बाद वो अपनी दो बेटियों के साथ राजेश खन्ना का घर छोड़ कर चली गयी उन्होंने फिल्मो में दुबारा काम करना शुरू किया और फिर मंजिल मंजिल में काम करने के बाद उनका नाम सनी देओल के साथ जुड़ने लगा फिल्म मंजिल मंजिल के साथ दोनों एक दूसरे के साथ खूब वक़्त बिताते थे उस दौरान सनी देओल भी शादी शुदा थे और डिंपल भी राजेश खन्ना के साथ अलग होने के बाद डिंपल सनी के प्यार में पड़ गयी थी।


डिंपल ने कभी भी राजेश खन्ना से तलाक नहीं लिया लेकिन उनकी ज़िंदगी में सनी देओल भी सालों से बने हुए है कुछ साल पहले सनी देओल के साथ डिंपल लंदन में नज़र आयी थी दोनों एक दूसरे का हाथ थामे हुए बैठे थे इनका वीडियो काफी वायरल भी हुआ था सनी और डिंपल का 40 साल पुराना सम्बन्ध है इस वीडियो से ये साफ़ है की दोनों ने एक दूसरे का साथ नहीं छोड़ा है इतना ही नहीं बल्कि दोनों को इस बात का ज़रा सा भी फर्क नहीं पड़ रहा की कोई उनका वीडियो बना रहा है सनी देओल के घर में सब इस सच को जानते है वही डिंपल के घर में साब ये सब जानते है। सनी देओल और डिंपल का रिश्ता बहुत गहरा है यही वजा थी की शादी शुदा होते हुए भी सनी डिंपल से मिलते रहे और खबरे भी आ रही थी की ट्विंकल खन्ना सनी देओल को छोटे पापा कह कर भी बुलाती है इतना ही नहीं सनी और डिंपल की शादी की खबरे भी चारों और फ़ैल गयी थी लेकिन बाद में ये बात अफवा साबित हुई सनी देओल में कभी भी अपनी पत्नी को तलाक नहीं दिया वही डिंपल भी राजेश खन्ना से कभी अलग नहीं हुई दोनों की गुपचुप यारी अभी भी जारी है।


बता दे की साल 2011 में दोनों को साथ देखा गया था सलमान खान की फिल्म दबंग में डिंपल ने काम किया था फिल्म की शूटिंग महाबलेश्वर में चल रही थी और वहां सनी देओल डिंपल से मिलने गए थे डिंपल कपाड़िया और सनी देओल सालों से साथ है बस वो अपनी लवस्टोरी की भनक किसी को नहीं लगने देते थे लेकिन कुछ साल पहले इस वीडियो की वजा से दोनों का सच सभी के सामने आ गया है कहा जाता है दोनों का प्यार तब फीका पड़ गया जब फिल्म ज़िद्दी के दौरान सनी का दिल रवीना तोंदों पर आ गया था कहा जाता है तब अक्षय कुमार से प्यार में धोका खाने के बाद रवीना काफी टेंशन में थी तब सनी देओल ने उन्हें सहारा दिया था और तब दोनों की नज़दीकियां देख कर डिंपल सनी देओल से दूर हो गयी थी लेकिन जैसे ही दोनों अलग हुए डिंपल सनी की लाइफ में वापस आ गयी थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *