March 23, 2023

दिलजीत दोसांज के पास कितनी संपत्ति है ? 12 लाख रूपए लेते है एक गाने के

दोस्तों अगर आप पंजाबी गाने सुन्ना पसंद करते है तो आपके सामने एक नाम बार बार सामने आया होगा ‘दिलजीत दोसांज’। पंजाबी गीतों और फिल्मो में काफी बड़ा नाम है दिलजीत दोसांज। यह एक ऐसे दिग्गज कलाकार है जिन्होंने सिर्फ अपने गानो से ही नहीं बल्कि फिल्मो में अपनी एक्टिंग, कॉमेडी के जादू से भी लोगो को अपना दीवाना बना दिया है। तो दोस्तों आज हम बात करेंगे दिलजीत दोसांज के पास कितनी जायदाद यानी संपत्ति है और साथ ही बताएंगे दिलजीत के बारे में कुछ मजेदार बातें। हालही में दिलजीत सुर्खियों में आए हुए है और इस बार वह किसी विवाद के चलते ट्रेंड कर रहे है। दरअसल दिलजीत ने एक इंटरव्यू के चलते बॉलीवुड को भाड़ में जाए यह दिया है और यह भी बताया कि पंजाबी कलाकार किसी के गुलाम नहीं होते, वह आज़ाद होते है और उन्हें कोई यह नहीं बता सकता कि उनका काम चलेगा या नहीं।

तो चलिए अब बात करते है दिलजीत के बारे में कि वह कैसे एक मामूली इंसान से बने स्टार। दिलजीत दोसांझ एक भारतीय फिल्म एक्टर, सिंगर, लिरिसिस्ट और कॉमेडियन है। वह ज्यादातर पंजाबी फिल्मे किया करते है लेकिन वह पिछले कुछ सालो से बॉलीवुड फिल्मे भी कर रहे है। हालही में उन्होंने अक्षय कुमार के साथ गुड न्यूज़ फिल्म करी थी। उन्होंने अपनी एक्टिंग के जलवे से कई PTC अवार्ड भी जीते है। दिलजीत दोसांज का जन्म 6 जनुअरी 1984 में पंजाब के जांलधर शहर में हुआ था और वह 37 साल के है।

दिलजीत दोसांज की पत्नी का नाम संदीप कौर है और उन दोनों का एक बच्चा भी है। दिलजीत ने अपनी दसवीं की पढ़ाई श्री गुरु हरकृष्ण पब्लिक स्कूल से करी थी जो लुधिअना में स्तिथ है। उन्होंने अपनी गायकी की शुरुआत अपने पास वाले गुरूद्वारे में कीर्तन से करी थी। दिलजीत ने अपनी पहली एल्बम ‘इश्क़ दा उडा ऐडा’ साल 2004 में टी-सीरीज म्यूजिक के साथ निकाली थी। इसके बाद उन्होंने कई फिल्मो के लिए गाने भी गाये। साल 2011 में दिलजीत ने पंजाबी फिल्म इंडस्ट्री में कदम रखा और दा लायन पंजाब फिल्म के साथ डेब्यू किया लेकिन वह फिल्म बॉक्स ऑफिस में फ्लॉप हो गयी।

इस फिल्म के फ्लॉप होने के बावजूद भी दिलजीत का गाना लक 28 कुड़ी दा सांग काफी ज्यादा वायरल हुआ और लोगो को यह गाना खूब पसंद आया। साल 2012 में दिलजीत ने बॉलीवुड म्यूजिक इंडस्ट्री में कदम रखा और उनका बॉलीवुड में पहला गाना ‘तेरे नाल लव हो गया’ था। इन सब के बाद उन्होंने बॉलीवुड इंडस्ट्री और पंजाबी फिल्म इंडस्ट्री को अपने काफी गाने दिए। दिलजीत ने साल 2016 में बॉलीवुड में उड़ता पंजाब फिल्म के साथ डेब्यू किया और यह फिल्म काफी ज्यादा पॉपुलर हुई थी।

इस फिल्म में उन्होंने ‘एक कुड़ी’ सांग गया था जो उस समय हर किसी का पसंदीदा सांग था। दिलजीत दोसांझ लाइव परफॉरमेंस करके भी काफी पैसे कमाते है वह एक लाइव शो के 8 से 10 लाख तक चार्ज करते है। दिलजीत दोसांज एक सांग गाने के लिए 10 से 12 लाख तक लेते है और बॉलीवुड में फिल्म करने के लिए उन्होंने 4 से 5 करोड़ तक फीस ली थी। दिलजीत हर महीने करीब 1 से 2 करोड़ तक कमाते है और सालाना वह 15 करोड़ की कमाई करते है।

दिलजीत दोसांज की कुल संपत्ति 130 करोड़ रूपए है जो कि काफी ज्यादा है। दिलजीत को गाने के अलावा महंगी कार्स का बह शौक है और उनके पास एक से एक आलिशान कार दिखेगी। दिलजीत दोसांज के पास पोर्श कायेन कार है जिसकी कीमत 1 6 करोड़ के आसपास है और यह कार उनको बेहद पसंद है। दिलजीत ने पोर्श की पनामेरा कार भी खरीदी हुई है, इस पंजाबी सिंगर के पास BMW 520 I भी है जिसकी कीमत लगभग 70 लाख रूपए है।

वैसे दिलजीत को बुलेट चलाने का भी शौक है लेकिन वह फेमस होने के कारण कार्स में ही जाया करते है और उनके पास मित्सुबिशी पजेरो, जीप व्रंग्लर और ऑडी Q7 कार भी है जिनकी कीमत 30 लाख, 70 लाख, और 70 लाख रूपए है। दिलजीत दोसांझ के पास वैसे तो कई घर और फ्लैट्स है लेकिन उन्होंने लुधिअना में अपना आलिशान घर बनाया हुआ है जहा वह अपने परिवार के साथ रहते है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *