तान्हाजी जैसी ब्लॉकबस्टर फिल्म बनाने वाले डायरेक्टर ओम राउत की अपकमिंग फिल्म आदिपुरुष पर जमकर बवाल मचा हुआ है। रविवार को टीजर रिलीज करने के बाद से ही इसकी सोशल मीडिया पर धज्जियां उड़ाई जा रही है। फिल्म का टीजर देखने के बाद लोगों ने इस फिल्म अभी से फ्लॉप कहना शुरू कर दिया है। आपको बता दें कि आदिपुरुष 12 जनवरी 2023 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी और इसे 4 महीने पहले से बायकॉट करना शुरू कर दिया गया है। कहा जा रहा है कि मेकर्स ने ऑफिशियली ये घोषणा की थी कि ये फिल्म महर्षि वाल्मिकी की रामायण पर आधारित है, लेकिन टीजर में जिस ढंग से तमाम कैरेक्टर्स को दिखाने की कोशिश की गई, उसका जिक्र किसी भी हिंदू शास्त्र में नहीं किया गया है। फिल्म में प्रभास सैफ अली खान और कृति सेनन लीड रोल में है।

आदिपुरुष के टीजर की गलतियां
आदिपुरुष के टीजर को लेकर जो उत्साह फैन्स में था उसे देखने के बाद ठंडा हो गया। ज्यादातर का कहना है कि इसके VFX इतने ज्यादा खराब है कि आंखों को चुभ रहे है। VFX के नाम पर धोखा दिया गया। कुछ ने इसे एनिमेशन फिल्म तक कह दिया।फिल्म में प्रभास के लुक पर भी कई सवाल खड़े हो रहे है और सोशल मीडिया पर बवाल मच रहा है। इसमें जो सबसे बड़ी गलती रही वो ये कि प्रभास, भगवान श्रीराम का किरदार निभा रहे हैं, जो बिल्कुल उनपर सूट नहीं कर रहा है। वही, फैन्स ने एक गलती ये भी पकड़ी कि उनके पैरों में खड़ाऊं की जगह सैंडिल नजर आ रहे है जबकि इससे पहले ऐसी कोई रामायण नहीं बनी जिनमें श्रीराम के किरदार को ऐसा दिखाया गया।
रावण के लुक में सबसे बड़ी गलती
रावण के लुक में न तो उनके माथे पर चंदन का तिलक था और न ही रौबदार मूंछें। आवाज में भी गरजना सुनाई नहीं दिया। वहीं, रावण की बढ़ी दाढ़ी दिखाकर मेकर्स ने अपने पैरों पर खुद कुल्हाड़ी मार ली। वहीं, रावण को महापंडित कहा जाता है, लेकिन इस फिल्म में रावण पंडित कम मुगल शासक ज्यादा दिख रहा है।
ड्रैगन की सवारी
फिल्म में एक सबसे बड़ी गलती यह है कि इसमें पुष्पक विमान की जगह रावण बने सैफ अली खान को ड्रैगन की सवारी करते दिखाया गया। रावण महान और धार्मिक रहे है न कि राक्षस। हनुमान के लुक को लेकर कई गलतियां सामने आई है। उनका लुक जैसे दिखाया है वैसा पहले कभी नहीं देखा गया। इसमें हनुमान जी के अंग वस्त्र अजीबोगरीब तरीके से दिखाए गए हैं।