March 23, 2023

एक्टर धर्मेन्द्र की हालत हुई ख़राब पीछे चार दिनों से है मुंबई अस्पताल में है धर्मेन्द्र देखें कैसे हुई इतनी हालत ख़राब।

पिछले कुछ समय में बॉलीवुड इंडस्ट्री ने अपने कई महान कलाकारों को खोया है इसी नीच खबर आयी की बॉलीवुड की सबसे हैंडसम एक्टर रहे और कभी बड़े एक्टर रहे धर्मेन्द्र पिछले चार दिनों से मुंबई के ब्रिज कैंडल अस्तपताल में भारती थे हलाकि अब चिटा की कोई बात नहीं है क्योकि धर्मेन्द्र अब अस्तपताल से डिस्चार्ज हो गए थे लेकिन उम्र की इस पड़ाव में आखिर धर्मेन्द्र किस कारण अस्तपताल में पहुंचे वो खुलासा खुद धर्मेन्द्र ने किया था धर्मेन्द्र खुद को फिट रखने की कोशिश कर रहे है वो कई साड़ी फिल्मो का हिस्सा रहे जिसमे से आलिया और रणवीर सिंह की फिल्म रॉकी और रानी की प्रेम कहानी भी शामिल है इसी दौरान धर्मेन्द्र काफी वर्कआउट कर रहे है और अपने आपको फिट कर रहे है वर्कआउट करने को दौरान ही शायद धर्मेन्द्र ने ज्यादा वर्कआउट कर दिया जिस कारण उनकी बैक की नस खींच गयी और दौरान ही धर्मेन्द्र अस्तपाततल पहुंचे थे नार्मल चेकउप के लिए लेकिन डॉक्टर ने उन्हें सलाह की वो अस्तपताल में भारती हो जाए।


चार दिन तक धर्मेन्द्र ICU में रहे और उनका पूरा परिवार इस दौरान उनके साथ थी और उनका ख्याल रख रहे थे इस दौरान सनी देओल को कई बार अस्तपताल के बहार देख भी गया था लेकिन आज एक्टर धर्मेन्द्र ने खुद एक वीडियो के जरिये अपने फैंस को बताया की अब वो बिलकुल ठीक है और अब वापस घर लौट चुके है और अब बेहतर महसूस कर रहे है साथ ही उन्होंने लोगो को एक सन्देश दिया है की किसी भी चीज़ की अति ख़राब होती है इसी लिए ज्यादा ना करे और लिमिट में रह कर जो भी काम करें तो वो अच्छा ही होता है। आपको बता दे की आज धर्मेन्द्र की ज़िंदगी में डबल ख़ुशी है एक तो वो अस्तपताल से बहार आ गए है और साथ ही हेमा मालिनी के साथ ही उनकी सलगिरा भी है इसी दौरान हेम मालिनी ने धर्मेन्द्र के लिए सोशल मीडिया पर एक इमोशनल पोस्ट भी लिखा है।


धर्मेन्द्र इंडस्ट्री के वो एक्टर है जो कह सकते है की सबसे ज्यादा सच्चे है और ज़मीन से जुड़े है दूसरों के दुःख को महसूस करते है और इस इंडस्ट्री में वो एक ऐसे एक्टर है जिनकी आँखों में किसी के लिए भी आंसू आ जाते है और हर किसी का दुःख वो बाँट सकते है। आपको ये जानकारी जान कर कैसा लगा हमे कमेंट बॉक्स में कमेंट करके जरूर बताये। धर्मेन्द्र की सालगिरह पर हम सब उन्हें सुभकामनाये देते है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *