बॉलीवुड के महान कलाकारों में से एक धर्मेंद्र (85) ने ब्लैक एंड व्हाईट सिनेमा से कलर तक का सफर बखूबी तय किया है। उनके गिनती हिंदी सिनेमा के हैंडसम हंक में होती है। उन्होंने मधुबाला से लेकर श्रीदेवी तक टॉप की अभिनेत्रियों संग पर्दे पर रोमांस किया है और रीयल लाइफ में भी वो ड्रीम गर्ल हेमा मालिनी जैसी हसीन एक्ट्रेस के पति हैं। आज भी उनकी फैंस की लिस्ट काफी लंबी है। हालांकि उम्र के इस दौर में भी वो दिल से काफी जवान हैं और सोशल मीडिया पर खासे एक्टिव भी रहते हैं।
धर्मेंद्र ने शबाना के साथ शेयर की रोमांटिक तस्वीर इसका ताजा नूमना है कि उनकी नई पोस्ट, जिसमें उन्होंने बॉलीवुड की 71 बरस की दिग्गज अभिनेत्री शबाना आजमी के साथ एक रोमांटिक तस्वीर शेयर करते हुए लिखा है कि , “इश्क है मुझे कैमरे से… और कैमरे को…शायद मुझसे… (मुझे कैमरे से प्यार है और शायद कैमरा भी मुझसे प्यार करता है)।”
‘कृपया शायद (हो सकता है) शब्द का इस्तेमाल न करें’ धर्मेंद्र की ये तस्वीर इस वक्त सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है और लोग इस पर जमकर कमेंट भी कर रहे हैं। एक यूजर ने लिखा है कि ‘कृपया शायद (हो सकता है) शब्द का इस्तेमाल न करें क्योंकि कैमरा दशकों से आपसे प्यार करता आ रहा है। हर कोई आपसे प्यार करता है। आप एक महान् व्यक्ति हैं।’
‘शबाना की जगह हेमाजी को होना चाहिए था’ तो किसी यूजर ने इस फोटो को हेमा मालिनी के साथ टैग किया है। तो किसी ने लिखा है कि ‘यहां शबाना की जगह हेमाजी को होना चाहिए था।’ कुल मिलाकर ये तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है और लोग इस पर काफी कमेंट कर रहे हैं।
‘रॉकी और रानी’ के सेट की है तस्वीर दरअसल ये तस्वीर करण जौहर की आने वाली फिल्म ‘रॉकी और रानी’ के सेट की है, जिसमें धर्मेंद्र और शबाना आजमी अहम रोल में हैं। फिल्म में लीड रोल रणवीर सिंह और आलिया भट्ट निभा रहे हैं। फिल्म एक लव-फैमिली ड्रामा है, जिसका लोगों को बेसब्री से इंतजार है। रणवीर-आलिया हैं लीड रोल में फिलहाल धर्मेंद्र की इस फोटो के कारण लोगों की और उत्सुकताइस फिल्म के प्रति काफी बढ़ गई है। देखते हैं कि इस बार करण जौहर रणवीर-आलिया के साथ पर्दे पर क्या कमाल करते हैं? आपको बता दें कि ये दोनों सितारे ‘गली ब्वॉय’ के बाद दूसरी बार साथ में स्क्रीन शेयर करने जा रहे हैं।