जैसा की आप जानते है की इस बार अपने 2 में देओल खानदान की तीनो पीढ़िया इस फिल्म में नज़र आने वाली है। मगर अब इस फिल्म से जुडी एक ताज़ा खबर सामने आयी है। दरअसल फिल्म अपने को सुपरहिट बनाने में कही न कही इसके म्यूजिक का भी बहुत बड़ा हाथ था, जिसे बनाया था बॉलीवुड के मोस्ट प्यारभरे संगीत निर्देशक हिमेश रेशम्मिया ने।

और ताज़ा खबर के मुताबिक अपने 2 में भी हिमेश रेशम्मिया पुरे देओल परिवार को अपने गांव पर नचाने वाले है। बॉलीवुड लाइव से बात करते हुए फिल्म अपने के निर्देशक अनिल शर्मा ने बताया, हम अपने 2 को अगले साल मार्च या अप्रैल के महीने में रिलीज़ करने की सोच रहे है। फिल्म की शूटिंग इस साल अक्टूबर-नवंबर से पंजाब और लंदन में शुरू होजायेगी। यह एक बहुत बड़ी फिल्म है, जिसके लिए हमे बॉक्सिंग रिंग और भीड़ की ज़रूरत पड़ेगी। इस बार कहानी पहले से ज्यादा स्वाभाविक होगी। इस बार भी अपने 2 का संगीत हिमेश रेशम्मिया ही देंगे।
वही अपने 2 के बारे में और बात करते हुए अनिल शर्मा कहते है, अपने 2 में देओल खंडन की तीनो पीढ़िया साथ आ रही है, इसीलिए हम इसे बनाने में जल्दबाज़ी नहीं कर रहे है। हम इस फिल्म को समय लेकर पूरे प्यार से बनाएंगे ताकि दर्शको को शिकायत का मौका न मिले। कारन को बॉक्सिंग की ट्रेनिंग देने के लिए अमेरिका से एक ट्रेनर आ रहा है। कोरोना की वजह से उसे वीसा नहीं मिल पाया। जैसे ही वोह यहाँ आएगा, कारन की ट्रेनिंग शुरू हो जाएगी।
आपको बता दे की साल 2007 में रिलीज़ हुई फिल्म अपने में धर्मेंद्र ने एक बॉक्सर का किरदार निभाया था जो अपने बेटो को वर्ल्ड चैंपियन बॉक्सर बनाना चाह रहा था। फिल्म में धर्मेंद्र, बॉबी और सनी के अलावा कटरीना कैफ और शिल्पा शेट्टी ने मैं रोले प्ले किया था। यह पांचवी बार होगा जब धर्मेंद्र अपने बेटो सनी देओल और बॉबी देओल के साथ स्क्रीन शेयर करेंगे।
इस परिवार ने यमला पगला दीवाना जैसी फिल्मो में भी बहुत बेहतरीन प्रदर्शन किया था और इनके फैंस ने इन्हे बहुत पसंद भी किया था। इन्होने यमला पगला दीवाना की तीन फिल्मे निकाल दी है अभी तक और साड़ी सुपर डुपर हिट हई थी। लेकिन दोस्तों आपको बतादे की कारन देओल जो की सनी देओल के बेटे है, पहली बार अपने दादा, पिता और चाचा के साथ फिल्म करने वाले है।