June 3, 2023

दीपिका और रणवीर भी ख़रीदेंगे आईपीएल की टीम ? कहा से आएगा इतना सारा पैसा ?

बॉलीवुड से एक उड़ती हुई खबर ये आ रही है कि स्टार कपल दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह आईपीएल में अपनी एक टीम खरीद सकते है। 25 अक्टूबर की तारिक है बोली लगाने कि और सुनने में ये आ रहा है कि ये दोनों इस बार आईपीएल टीम के लिए बोली लगा सकते है। अभी तक जूही चावला, शाहरुख़ खान और शिल्पा शेट्टी जैसे नाम है जो आईपीएल से जुड़े रहे है, हलाकि अब शिल्पा शेट्टी आईपीएल से जुडी नहीं रही है। लेकिन बॉलीवुड से हमेशा से इंटरेस्ट रहा है आईपीएल टीम में।

एक सबसे बड़ी बात ये है कि इस समय दीपिका पादुकोण का नाम जिस वजह से चर्चा में है, आप सभी जानते है कि इस समय NCB की भी जांच चल रही है, और ऐसे में एक ब्रांड के साथ जुड़ना अपने आप में एक पर्सनालिटी जब किसी ब्रांड के साथ जुड़ती है तो उनका जो अपना पर्सोना है, वो जिन बातो की वजह से जाने जाते है, वो सब कुछ उस ब्रांड से जुड़ जाता है। आईपीएल एक बहुत बड़ा निवेश है, एक बोहत बड़ा ब्रांड है, एक बहुत बड़ी टीम को खरीदना बहुत बड़ी लागत भी होती है।

बहुत सारा इस टीम में दांव पर भी लग जाता है, क्युकी ये किसी फिल्म की तरह नहीं है। इसमें एक बोहत लम्बा इन्वेस्टमेंट होता है, एक बोहत लम्बा गेम होता है। अगर आप एक साफ़-सुथरी इमेज के साथ जुड़ते है तो आप एक काफी लम्बा गेम खेल सकते है। अगर आपके ऊपर कुछ मामले ऐसे चल रहे है जिसमे जिसमे आप पर सवाल या निशान लगे है तो फिर मामला बहुत मुश्किल हो जाता है। जैसे कि आप देख रहे है कि शाहरुख़ खान के केस में क्या हुआ है या शिल्पा शेट्टी के केस में क्या हुआ था।

तो ये बोहत मुश्किल हो जाता है, देखना ये है कि 25 अक्टूबर को जब बोली लगती है तो क्या रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण आईपीएल की कोई टीम खरीद पाते है। दूसरी तरफ अगर क्रिकेट की बात करे तो 83 नाम की एक फिल्म है जो रणवीर सिंह की है। इंडिया ने जो पहला क्रिकेट वर्ल्ड कप जीता था, उसपर बनी हुई फिल्म है, तो ऐसे में क्या ये एक पब्लिसिटी का तरीका भी हो सकता है, क्युकी क्रिकेट पर फिल्म आ रही है और ये क्रिकेट टीम खरीदने की तैयारी की खबरे चल रही है।

देखना है कि 25 अक्टूबर को क्या होता है। बरहाल सभी को इस बात का भी इंतज़ार है कि जो थेटर्स खुलने वाले है। महाराष्ट्र में आज 22 अक्टूबर से सिनेमा घर खुल गए है। बहुत साड़ी फिल्मे रिलीज़ हो रही है तो, लोग किस तरह से व्यवहार करते है फिल्मो को लेकर। अपने देखा कि पिछले कुछ जो वक़्त रहा है वो बॉलीवुड को लेकर बोहत निराशाजनक रहा है और लोगो ने काफी सवाल भी उठाये है। अब ऐसे में एक आईपीएल टीम की बोली लगाने की बात, 83 जैसी फिल्म को रिलीज़ करने की बात और लोगो का तेज़ी से आता रिएक्शन जिनपर नज़र रहने वाली है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *