March 23, 2023

आखिर कितने पैसे लिए थे दारा सिंह ने हनुमान जी का रोले करने के लिए, आखिर क्या आखिर इच्छा था दारा सिंह की देखें

रामानंद सागर जी की रामायण के हर एक्टर ने लोगो के दिलो पर गहरी चाप छोड़ी सभी कलाकारों ने अपने किरदार को पूरी शिदत से निभाया था जब भी भगवान राम, लक्समन, सीता का जिक्र होता था तो एक्टर के चेहरे आँखों के सामने आ जाते थे ऐसा ही एक किदार थे दारा सिंह का दारा सिंह ने रामायण में हनुमान का किरदार निभाया है। ह्यूमन बने इस दारा सिंह ने जो भी काम अपने जीवन में किया उसे आखिरी चरन तक पहुंचाया। जब कुश्ती खेली तो ऐसी खेली की 500 मैचों में उन्हें कोई हरा ही नहीं पाया और अभिनय किया तो कुछ ऐसा किया की आज भी लोग भगवान हनुमान के किरदार को भुला नहीं पाए। दारा सिंह को हमेशा किंगकॉन्ग के साथ हुए उनके मकाबले के लिए जाना जायेगा।

फिल्म निदेशक मनमोहन ने एक बार के लिए कहा था की मैं अमिताभ बच्चन के लिए फिल्म मर्द बना रहा था मुमताज को बॉलीवुड में पहचान दिलाने वाले इस अभिनेत्री के साथ 16 फिल्मो में काम किया और मैं सोच रहा था की उनके पिता के किरदार के लिए आखिर किसको लिया जाए उन्हें लगा की अगर मैं मर्द फिल्म के लिए अमिताभ को लेरा ह तो जाहिर है की मर्द के पिता का किरदार के लिए भी दारा सिंह को ही मिलना चाहिए दारा सिंह 146 साल फिल्मो में काम किया बॉलीवुड में दारा सिंह को एक्शन किंग कहा जाता था रामानंद सागर जी जब रामायण की कास्टिंग कर रहे थे तब हनुमान के किरदार के लिए के दिमाग में बास एक ही नाम था वो था दारा सिंह का रामानंद सागर जी ने दारा सिंह को फ़ोन किया की दार आप मेरे लिए टीवी सीरियल में हनुमान का किरदार कर रहे थे। इसपर पहले तो दार सिंह ने कहा की मेरी तो उम्र हो गयी है आप कोई नया एक्टर क्यों नहीं ढूंढ़ते तब दारा सिंह ने कहा की आप बेस्ट हो मेरे इस किरदार के लिए आप ये कर सकते हो तब फिर क्या था दारा सिंह मान गए।

रामायण में हनुमान का किरदार काफी बड़ा था तो दारा सिंह ने इस किरदार के लिए 30 से 33 लाख रुपये तक लिए थे जो आज तकरीबन 20 करोड़ तक के बराबर है 12 जुलाई 2012 को 84 वर्ष दारा सिंह ने इस दुनिया को अलविदा कह दिया अपनी जिंदगी के 55 साल होने कुश्ती को दिए और बाकी साल उन्होंने फिल्मी करियर को दिए। दारा सिंह की आखिरी इच्छा यही थी की वो रामायण को दुबारा अपनी जिंदगी में देखना चाहते थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *