March 28, 2023

शहीद दोस्त से किया हुआ वादा दर्जनों दोस्तों ने ऐसे निभाया अपना वादा देखन बहन की डोली उठाने पहुंचे दर्जनों जवान

भाई का सबसे बड़ा खवाब होता है अपनी बहन को डोली में बैठना और उसके लिए मंडप सजाना होता है दुल्हन बानी बहन खुद को उस समय खुशनसीब मानती है लेकिन जिस भाई को वर्दी में देश की सुरक्षा के लिए विदा किया हो वो तिरंगे में लिपट कर वापस आया था भाई के लिए बहिन की साड़ी ख्वाइशे यही पर तट जाती है। बता दे की 13 दिसंबर को उत्तरप्रदेश में एक शादी समहारों का चर्चां इन दिनों सोशल मीडिया पर खूब हो रहा है और काफी लोग इन लोगो की तारीफ भी कर रहे है ये शादी उस लड़की की थी जीका भाई देश के लिए कुर्बान हो गया था उस बहन ने एक भाई खोया तो उसकी शादी में डोली उठाने के लिए दर्जनों भाई पहुंच गए।

ये भाई कोई और नहीं बल्कि CRPF की वर्दी धारी जवान थे आप इस तस्वीर में देख सकते है की कैसे जवानों ने मंडप की चुनरी पकड़ कर दुल्हन बहन को स्टेज तक ले जा रहे है। बता दे की 13 दिसंबर की रात राय बरेली के जिले की प्लाज़मेंट व्यू मैरिज हॉल में जयति की शादी थी ज्योति के भाई शैलेंदर प्रताप सिंह CRPF के जवान थे शैलेंदर प्रताप 5 अक्टूबर 2020 को जम्म कश्मीर में एक आतंकी हमले के दौरान शहीद हो गए थे उनके शहादत के साल भर बाद बहन ज्योति की शादी थी इस शादी में शैलेंदर प्रताप के साथी जवानो को भी बुलाया गया इन जवानो ने यहाँ वर्दी पहन कर शिरकत की और भाई होने के सारे फ़र्ज़ निभाए।

शैलेंदर से उनके साथियों ने वादा किया था की वो उनके परिवार के हर सुख दुःख में शामिल होंगे और ये वादा पूरा भी किया शहीद साथी की छोटी बहन की शादी पर एक की बजाये दर्जनों CRPF जवान पहुंच गए और उसको देख वहां के सभी लोग हक्का बक्का रह गए ज्योति के भाई बने जवानो ने शादी में होने वाली हर रसम को अदा किया शैलेंदर प्रताप सिंह 2008 में CRPF में भर्ती हुए थे 110 वी बटालियन में तैनात थे उनकी कंपनी जम्मू कश्मीर में अपनी सेवा दे रही थी इसी दौरान 5 अक्टूबर 2020 को पुलवामा के आतंकियों से लोहा लेते हुए शैलेंदर प्रताप सिंह को गोली लगी थी उसके बाद जब उनका पार्थिक शरीर जब राय बरेली पंहुचा था तो उस समय शहीद के सम्मान में पूरा शहर रो रहा था। शैलेंदर प्रताप के शहीद होने के बाद जब उनकी छोटी बहन की शादी की खबर जवान के साथियों को पता लगी तो भाई का फ़र्ज़ निभाने दर्जनों जवान वहां पहुंच गए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *