बॉलीवुड स्टार्स बॉडीगार्ड्स को अपने साथ रखते हैं. हालांकि, अक्सर यह बॉडीगार्ड्स स्टार्स के आसपास होने के बावजूद लाइम लाइट में कम ही आते हैं. आज के इस आर्टिकल में आपको बॉलीवुड के दिग्गज स्टार्स को प्रोटेक्ट करने वाले इन बॉडीगार्ड्स के बारे में बताएंगे साथ ही जानेंगे कि आपके फेवरेट स्टार्स को प्रोटेक्ट करने के लिए यह बॉडीगार्ड्स सालाना कितनी फीस लेते हैं.
अक्षय कुमार : बॉलीवुड में खिलाड़ी नाम से फेमस अक्षय कुमार को प्रोटेक्ट करने का काम बॉडीगार्ड श्रेयसे थेले देखते हैं. यही नहीं, श्रेयसे एक्टर के बेटे आरव को भी प्रोटेक्ट करते हैं.मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो अक्षय कुमार को प्रोटेक्ट करने के एवज में श्रेयसे थेले को 1.20 करोड़ रुपए बतौर फीस मिलते हैं.

आमिर खान : बॉलीवुड में मिस्टर परफेक्शनिस्ट के नाम से फेमस आमिर खान को प्रोटेक्ट करने का काम युवराज घोरपड़े करते हैं. युवराज एक्टर आमिर खान के पर्सनल बॉडीगार्ड हैं. आपको बता दें कि युवराज घोरपड़े बॉडीगार्ड बनने से पहले छोटे-मोटे काम किया करते थे. कोई 8-10 साल पहले उन्होंने एक सिक्यूरिटी एजेंसी ज्वाइन की थी जिसके बाद उनकी किस्मत ही बदल गई. युवराज घोरपड़े को आमिर खान का बॉडीगार्ड बनने का मौक़ा मिल गया. आपको बता दें कि युवराज एक्टर को प्रोटेक्ट करने के लिए सालाना 2 करोड़ रुपए चार्ज करते हैं.
शाहरुख़ खान : बॉलीवुड के किंग कहे जाने वाले शहरुख खान ना सिर्फ देश बल्कि विदेशों तक में पॉपुलर हैं. ज़ाहिर सी बात है कि शाहरुख़ की सिक्योरिटी का विशेष ख़याल रखना पड़ता है और यह काम रवि सिंह करते हैं. सोशल मीडिया पर आप रवि और शाहरुख़ खान की कई तस्वीरें देख सकते हैं. रवि अक्सर किंग खान के साथ साए की तरह चलते हैं और मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो इसके एवज में उन्हें शाहरुख़ सालाना 2.7 करोड़ रुपए देते हैं.
अमिताभ बच्चन : बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन के बॉडीगार्ड का नाम जितेंद्र शिंदे है. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो जितेंद्र शिंदे खुद की सिक्योरिटी एजेंसी चलाते हैं साथ ही बिग बी को पर्सनल प्रोटेक्शन देते हैं. ख़बरों की मानें तो अमिताभ बच्चन अपने बॉडीगार्ड जितेंद्र शिंदे को सालाना 1.5 करोड़ रुपए बतौर फीस के देते हैं.
सलमान खान : बॉलीवुड के सबसे चर्चित बॉडीगार्ड्स में शेरा का नाम सबसे ऊपर आता है. शेरा एक्टर सलमान खान के पर्सनल बॉडीगार्ड हैं. आपको बता दें कि सलमान खान की फिल्म ‘बॉडीगार्ड’ शेरा से ही इंस्पायर्ड थी. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो सलमान खान को प्रोटेक्ट करने के लिए शेरा को सालाना 2 करोड़ रुपए मिलते हैं