भारत और साउथ अफ्रीका के बीच आज रांची के बीच आज ओडीआई सीरीज का दूसरा मुकाबला खेला जा रहा है और भारत के लिए सीरीज बचाने के लिए इस महत्वपूर्ण मुकाबले में ईशान किशन के साथ कुछ ऐसा हुआ जो कोई भी बल्लेबाज ऐसा नहीं चाहेगा की उनके साथ ऐसा हो।
मुश्किल परिस्थितियों में शानदार बल्लेबाजी करते हुए ईशान किशन ने भारतीय टीम को एक मजबूत स्थिति में ला खड़ा किया और अपने शतक की तरफ अग्रसर थे लेकिन इसे हासिल नही कर पाए और 93 रन के स्कोर पर अपना विकेट गंवा बैठे।

ईशान किशन ने अपनी इस पारी में 7 छक्के और 4 चौके जड़े।
उन्होंने शिखर धवन और शुबमन गिल के विकेट जल्दी गिर जाने के बाद श्रेयस अय्यर के साथ एक महत्व्पूर्ण साझेदारी करते हुए टीम को जीत के करीब ला खड़ा कर दिया। लेकिन वह अपने इस शतक जिसके वह पूर्ण रूप से हकदार थे से चूक गए। आईपीएल में भी वह एक मुकाबले में 99 रन पर आउट हो गए थे।
अपने शतक से चूक जाने के बाद ईशान किशन काफी दुःख में मैदान पर ही बैठ गए लेकिन सभी ने उनकी इस पारी को सराहा। सोशल मीडिया पर भी फैंस ने उनको इस पारी के लिए तारीफ करते हुए आत्मविश्वास बढ़ाया और कहा की उनकी यह पारी शतक से भी बढ़कर है।