शाहरुख़ खान के बेटे आर्यन खान जिन्हे क्रूज़ ड्रग केस में पकड़ा गया था, आज उन्हें ज़मानत मिल गई है। जैसा की हम जानते है कि कई बार आर्यन खान के वकीलों ने उन्हें रिहा करवाने की कोशिश करी लेकिन हर बार उनकी ज़मानत रद्द कर दी गई थी लेकिन आज आखिरकार उन्हें कोर्ट ने ज़मानत दे दी है। हलाकि अभी कागज़ी कारवाही होनी बाकी है और उन्हें करीब 2 दिन के भीतर जेल से रिहा कर दिया जायेगा। आज कोर्ट ने सिर्फ आर्यन खान को ही नहीं बल्कि उनके साथी अरबाज़ मर्चेंट और मुनमुन धामेचा को भी बेल दे दी है। NCB ने कोर्ट के अंदर काफी बेहेस करी आर्यन और बाकि वकीलों से लेकिन कोर्ट का आखिरी फैसला आर्यन और उसके दोस्तों के पक्ष में था।

आर्यन के वकील ने कहा कि जब उन्हें NCB ने क्रूज़ से पकड़ा तो, न तो उन्होंने किसी ड्रग का सेवन करा हुआ था, न ही उनके पास से कोई ड्रग बरामद हुआ। आर्यन खान के वकील का ये भी कहना है कि जब उन्हें NCB पकड़ कर ले गई तो उनका कोई मेडिकल टेस्ट किये बिना ही जेल में बंद कर दिया गया जो कि कानूनी तरीके से सही नहीं है। तो आखिरकार आर्यन खान को बॉम्बे हाई कोर्ट से ज़मानत मिल गई है और यही है इस वक़्त कि सबसे बड़ी खबर।
मुकुल रोहतकी जो कि आज आर्यन खान के वकील बनकर गए थे, उन्होंने मीडिया से बात करते हुए बताया कि किस तरह से ये ज़मानत का आदेश दिया है और ड्रग्स मामले में जो बॉम्बे हाई कोर्ट की ज़मानत की कॉपी आज आजायेगी और हो सकता है कि कल तक आर्यन खान को रिहा कर दिया जाए। आर्यन खान और उसके दोस्तों को जेल में एक महीना हो गया था। नवाब मालिक ने आर्यन खान की ज़मानत होने पर NCB अफसर समीर वानखेड़े पर फिरसे निशाना साधा।
नवाब मालिक ने कहा कि समीर वानखेड़े ने अपनी शक्ति का गलत इस्तेमाल किया और अब उनका फर्जीवाड़ा पकड़ा गया है। जब मीडिया ने समीर वानखेड़े से बात करने की कोशिश करी तो उन्होंने इस केस पर कोई भी प्रतिक्रिया देने से इंकार कर दिया था। कोर्ट ने इन तीनो की रिहाई पर एक शर्त भी रक्खी और कहा कि वो मुंबई छोड़ के कही और नहीं जा सकते है क्युकी अभी सिर्फ उन्हें ज़मानत मिली है लेकिन केस बंद नहीं हुआ है।
फिलहाल शाहरुख़ खान और गौरी के लिए यह बेहद ख़ुशी कि खबर है कि उनका बेटा घर आएगा और इस बार शाहरुख़ अपने परिवार के साथ दिवाली मना सकते है।