March 24, 2023

कोर्ट ने सलमान खान पर सुनाया अपना फैसला, पत्रकार ने लगाया था मारपीट का आरोप

सलमान खान के खिलाफ एक मामला अदालत में चल रहा है जिसमे कहा ये गया कि एक पत्रकार के साथ उन्होंने दुर्व्यवहार किया था। असल में ये मामला 2019 का है, इस दौरान सलमान खान जब अपनी साइकिल से राइड करते हुए बहार निकले थे तो उस वक़्त एक पत्रकार ने उनकी तस्वीर खींचने की कोशिश करी, उस वक़्त सलमान ने उन्हें रोका और उनके बॉडीगार्ड ने भी उसे रोका। उसके बाद इसी पत्रकार ने सलमान खान पर ये आरोप लगाया था कि उनके साथ मारपीट और धक्का-मुक्की की गयी। यही मामला अब अदालत में चल रहा है और इसी मामले में अब बॉम्बे हाई कोर्ट से सलमान खान को अब राहत मिल गई है।

असल में निचली अदालत द्वारा जारी किये गए समन पर लगायी गयी रोक को हाई कोर्ट में 13 जून तक बढ़ा दिया है। निचली अदालत ने इस साल मार्च महीने में सलमान और उनके बॉडीगार्ड नवाज़ शेख को इस मामले में 5 अप्रैल को पेश होने का निर्देश दिया था। पत्रकार अशोक पांडे द्वारा जारी की गयी याचिका पर अदालत ने ये आदेश दिया है। दायर की गयी याचिका में सलमान और उनके बॉडीगार्ड पर धमकी देने और मारपीट करने के आरोप लगाए गए थे।

इसी याचिका को चुनौती देते हुए सलमान ने पिछले महीने हाई कोर्ट का दरवाज़ा खटखटाया था। 5 अप्रैल को हाई कोर्ट में समन पर 5 मई तक की रोक लगा दी थी। इसके बाद में एक्टर के बॉडीगार्ड ने समन को चुनौती देते हुए एक यहकिका दायर करी थी, जिसपर कोर्ट ने समन पर 13 जून तक बढ़ा दी है।

यानी 13 जून तक अब ये रोक लगी रहेगी। आपको बता दे कि पत्रकार ने आरोप लगाया था कि एक्टर सलमान खान ने और उनके बॉडीगार्ड ने उस वक़्त इस पत्रकार के साथ दुर्व्यवहार किया था जबकि ये सलमान खान का एक फोटो खींचने की कोशिश कर रहा था और उस वक़्त सलमान खान मुंबई की सड़को पर साइकिल चला रहे थे।

वही सलमान ने अपनी याचिका में दवा किया था कि पत्रकार की शिकायत में विरोधाभास है और सुधर किये गए थे, यानी घटना को बना कर पेश किया गया और इस घटना के वक़्त असल में कुछ हुआ ही नहीं था। अब मामला ये है कि 13 जून को इसकी सुनवाई होगी। फिलहाल 13 जून तक इसकी रोक लगी हुई है और सलमान खान को इस मामले में 13 जून तक राहत मिली हुई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *