सलमान खान को रोकने वाले CISF जवान को मिली सजा या फिर मिला या फिर दिया गया ईनाम, आखिर क्या है इस घटना के पीछे का पूरा सच ? जैसा की आप सब को पता है कि एक वीडियो सामने आया था जिसमे सलमान खान मुंबई एयरपोर्ट पर स्पॉट किया गए थे। एयरपोर्ट में एंट्री लेते वक़्त एक CISF जवान ने सलमान खान को रोक दिया था, इसके बाद फिर खबर आने लगी कि इस CISF जवान के खिलाफ एक्शन लिया गया है। खबर यह आयी कि एक अन्य CISF अधिकारी ने बताया कि सलमान खान को रोकने वाले अफसर का फ़ोन जप्त कर लिया गया है ताकि वह मीडिया से बात न कर सके।

हालांकि अब CISF ने ऐसी किसी भी खबर से इंकार कर दिया है। CISF के ऑफिसियल ट्विटर हैंडल से एक ट्वीट सामने आया है। इस ट्वीट में बताया गया है कि अपने कर्त्तव्य को बेहतरीन तरीके से निभाने के लिए इस ससफ जवान को ईनाम दिया गया है। CISF के ऑफिसियल ट्विटर हैंडल से पोस्ट में लिखा है किसी भी पुख्ता सबूत के बिना यह साड़ी बाते बेबुनियाद है। उस अफसर को अपने काम को अच्छी तरह से निभाने के लिए और सभी नियमो का पालन करने के लिए इनाम दिया गया है।
आपको बतादे कि यह वीडियो सामने आने के बाद हर कोई CISF के इस जवान की तारीफ करते नहीं थक रहा था। हलाकि अब जब यह साफ़ हो गया है कि इस अफसर को सजा नहीं बल्कि इनाम दिया गया है, तो यकीनन यह सुनकर लोग काफी खुश होंगे। आपको यह भी बतादे कि यह वीडियो तब सामने आया था जब 20 अगस्त को सलमान खान अपनी फिल्म टाइगर 3 की शूटिंग के लिए रूस रवाना हुए थे और इसके बाद सलमान और कटरीना कैफ के कई सारे वीडियोस और तस्वीरें सामने आ चुके है।
पहले खबरे यह भी थी कि इमरान हाश्मी इस फिल्म में विलन का किरदार निभा रहे है, लेकिन अपनी मीडिया से बातचीत में इमरान ने साफ़ कर दिया कि वह इस फिल्म का हिस्सा नहीं है। टाइगर 3 रशिया, टर्की और मुंबई में शूट होगी, जिसमे से मुंबई के स्टूडियो वाला सीन शूट हो चूका है और रूस के बाद सलमान और कटरीना टर्की जायेंगे।
अपने रस्सियन फैंस के साथ सलमान खान खूब तस्वीरें भी क्लिक करवा रहे है, तो वही कटरीना कैफ भी रस्सिया में खूब एन्जॉय कर रही है। टाइगर 3 का डायरेक्शन मनीष शर्मा कर रहे है और इससे पहले एक था टाइगर का डायरेक्शन कबीर खान ने किया था जबकि टाइगर ज़िंदा है का डायरेक्शन किया था अली अबाज ज़फर ने। अब देखते है टाइगर का तीसरा पार्ट कैसा आता है।