June 1, 2023

वीरदास ही नहीं बल्कि शाहरुख़, आमिर और कंगना ने भी दिया था देश के खिलाफ गलत बयान

गो गोवा गॉन, हशमुख और दिल्ली बेली जैसी फिल्मो में नज़र आ चुके एक्टर रविदास को विदेश के मंच पर देश के खिलाफ बोलना काफी भारी पड़ा। वीरदास ने स्टैंडउप कॉमेडी के दौरान “आई कम फ्रॉम टू इंडिया” कविता पढ़ी। जिसमे उन्होंने कहा कि भारतीय पुरुष दिन में महिला को पूजते और रात में उनका बलात्कार करते है। उनका ये बयान सामने आने के बाद इस कॉमेडियन के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई गयी। हलाकि इसके अलावा कई बड़ी हस्तियां भी उनके खिलाफ बयान दे रही है। लेकिन आपको बतादे कि वीर से पहले भी कई बॉलीवुड सेलेब्स को देश के खिलाफ बयान देना भारी पड़ चूका है। वो स्टार्स कौन है आज हम आपको बता ते है।

  • कंगना रनौत – बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत के खिलाफ हालही में राजस्थान के चार शहरों में शिकायत दर्ज करी है। ये शिकायते कंगना के उस विवादित बयान पर हुई है जिसमे उन्होंने कहा था कि भारत को आज़ादी भीक में मिली है, और असल आज़ादी साल 2014 में मिली। कंगना रनौत का ये बयान सामने आते ही लोगो ने उनसे पद्मश्री वापिस लेने की मांग करी।

  • शाहरुख़ खान – साल 2015 में शाहरुख़ खान ने एक इंटरव्यू के दौरान कहा तह कि देह में असहिष्णुता बढ़ चूका है। शाहरुख़ का ये बयान सामने आते ही लोगो ने उन्हें बुरी तरह से ट्रोल करना शुरू कर दिया। कई लोगो ने तो उन्हें परिवार के साथ पाकिस्तान जाने की बात कर दी और शाहरुख़ के इस बयान का असर उनकी फिल्मो के कलेक्शन पर भी देखने को मिला।

  • आमिर खान – साल 2015 में एक सम्मान समारोह के दौरान आमिर खान ने कहा था कि देश में असहिष्णुता काफी बढ़ गयी है और उनकी पत्नी पत्नी देश में सुरक्षित महसूस नहीं करती। हम सभी इस माहौल से डरे हुए है और बाहर जाकर बसना चाहते है। आमिर के इस बयान के बाद उनके और उनकी पत्नी के खिलाफ सदर थाने में शिकायत दर्ज कराई गयी। रायपुर कोर्ट के आदिविक्ता दीपक दीवान और संजय पोर्ताली ने धरा 153 क के तहत परिवत दाहिर किया था। जिसे लोअर कोर्ट द्वारा ख़ारिज कर दिया गया।

बाद में इस मामले में पुननिरिक्षण याचिका प्रस्तुत की गयी जिसके 4 साल बाद विशेष न्यायालय रीना परिहार के कोर्ट ने केस दर्ज करते हुए नोटिस जारी किया था। तो ये थे वो बॉलीवुड स्टार्स जो देश के खिलाफ बोलकर बड़ी मुसीबत में फस गए थे। भारत हमारा देश है और इस देश में रहने वाले हर व्यक्ति को, चाहे वो एक आम नागरिक हो या कोई बड़ी हस्ती, सबको अपने देश के संविधान, और यहाँ के लोगो का सम्मान करना चाहिए।

अगर आप अपने ही देश का खा कर यही का पानी पीकर, इसी देश की बुराई करते है तो, आपसे बड़ा देश द्रोही कोई नहीं हो सकता। खासकर जब एक बड़ी हस्ती जिसको इस देश के लोगो ने बड़ा बनाया, जब वो व्यक्ति इसी देश के बारे में कुछ गलत बोलता है तो उसे इस देश की नफ़रत का भी शिकार होना पड़ता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *