March 30, 2023

सुशांत सिंह राजपूत की मौत मामले में सलमान खान, करण जौहर समेत इन लोगों के खिलाफ मामला दर्ज।

सुशांत सिंह राजपूत ने महज 34 साल की उम्र में ही दुनिया को अलविदा कह दिया। डिप्रेशन से अपनी जिंदगी की लड़ाई हार चुके सुशांत सिंह ने अपने पीछे परिवार को कभी ना भूलने वाला गम दे दिया है। वहीं बॉलीवुड भी सुशांत के जाने के बाद सदमे में हैं। इस बीच खबर आ रही है कि सुशांत सिंह की मौत को लेकर बिहार के मुजफ्फरपुर में बॉलीवुड की कई बड़ी हस्तियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है।सुशांत सिंह मौत मामले में मुजफ्फरपुर की कोर्ट में करण जौहर, सलमान खान, एकता कपूर, संजय लीला भंसाली, साजिद नाडियावाला, आदित्य चोपड़ा, भूषण कुमार और दिनेश समेत 8 कलाकारों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है।

कलाकारों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया ।

वहीं अधिवक्ता सुधीर ओझा ने बताया कि इन सभी लोगों पर प्रताड़ित करने के लिए उकसाने का आरोप लगा कर सीजेएम कोर्ट में मामला दर्ज करवाया गया है।मुजफ्फरपुर की कोर्ट में सुधीर ओझा द्वारा दायर किए गए शिकायत पत्र में बताया गया है कि निर्माता करण जौहर, आदित्य चोपड़ा, साजिद नाडियाडवाला, सलमान खान, संजय लीली भंसाली, भूषण कुमार, एकता कपूर तथा निर्माता-निर्देशक दिनेश विजान पर आरोप है कि साजिश के तहत ये लोग सुशांत की फिल्में रिलीज नहीं होने दे रहे थे। जिसके कारण फिल्म से जुड़े सभी प्रोग्राम में सुशांत को इनवाइट भी नहीं किया जाता था।

आइये जानते है कोनसे कारण के वजय से सुशांत सींग की मोत हुई है ।

दर्ज करवाई गई एफआईआर में ये भी बताया गया है कि इन सभी लोगों के कारण ही सुशांत सिंह राजपूत की मौत हुई है। वहीं सुशांत की मौत से न सिर्फ बिहार के लोगों की भावनाएं आहत हुई हैं बलकि पूरे देश के लोगों को बुरा लगा है। जानकारी के लिए बता दें करण जौहर, आदित्य चोपड़ा, साजिद नाडियाडवाला, सलमान खान, संजय लीली भंसाली, भूषण कुमार, एकता कपूर तथा निर्माता-निर्देशक दिनेश विजान पर परिवाद पत्र में भादवि की धारा 306, 109, 504, और 506 के तहत आरोप लगाया गया है।

पिता ने भी कही इंडस्ट्री से परेशानी की बात।

बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रानौत को इस पत्र में गवाह बनाया गया है। सुधीर ओझा ने बताया कि इस पूरे मामले में अगली सुनवाई 3 जुलाई को होगी। गौरतलब है कि सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद कंगना रानौत ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो जारी की थी जिसमें उन्होंने बॉलीवुड इंडस्ट्री पर परिवाद का आरोप लगाया और कई बड़े खुलासे भी किए।परिवार के इकलौते बेटे को खो चुके सुशांत सिंह राजपूत के पिता ने भी आरोप लगाया है कि इंडस्ट्री से परेशानी के चलते उनके बेटे की मौत हुई है। सुशांत सिंह राजपूत के पिता केके सिंह ने मुंबई पुलिस को हाल ही में अपना बयान दिया जिसमें उन्होंने सुशांत के डिप्रेशन में होने की बात की जानकारी होने से इंकार किया है।

सुशांत सिंह के पिता ने भी पुलिस को बताया कि सुशांत इंडस्ट्री में बन रहे हालातों से परेशान थे और ये बात खुद उन्हें सुशांत ने बताई थी। उन्होंने ये भी बताया कि सुशांत ने उन्हें दो तीन बार बात के दौरान फ़िल्म इंडस्ट्री में चल रहे टेंशन की वजह बताई थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *