जैसे की आप जानते है पिछले कुछ दिन नॉएडा के रहने वाले विकास त्यागी [ब्लॉगर] के लिए काफी परेशान भरे रहे ,उनपे हुए केदारनाथ में कुत्ते को लेजाने के ऊपर हुए केस में प्रशाशन ने लिए एहम कदम , आपको बता दे चारधाम चल रही यात्रा के दौरान विकास त्यागी अपने चार साल के कुत को लेके केदारनाथ पोहोचे वह उन्होंने पवित्र शिव लिंगा को स्पर्श करने के और लगाने के मामले में मंदिर समिति ने विकास त्यागी और उनके पालतू कुत्ते पे रोष जताया है उनका कहना है की पवित्र जगह पे करोड़ो लोगो की ावस्था जुडी है ऐसा करना दण्डनीये अपरार्ध है। वही प्रशाशन का कहना है की ब्लॉगर विकास त्यागी और उनके पालतू कुत्ते दे हस्की डॉग पर 50000 का जुरमाना लगाने की बात बताई है उनका कहना है की लोगो की आस्था के साथ कोई छेड़छाड़ नहीं

केदारनाथ एक आस्था और धरम का प्रतिक है यह लोग आस्था और विश्वास को लेकर आते है आजकल के ब्लोग्गेर्स ने उसमे अपने व्यूज के चक्क्र में वीडियो बनाते है और बॉलीवुड गाने दाल देते लोगो ने आस्था का मजाक बना रखा है। उसमे विकास त्यागी ने अपने पालतू कुत्ते नवाब जो की महज 4.5 साल का है उसे लेकर आस्था और विश्वास दोनों को तोडा है। प्रशाशन का मन्ना है की एक पर जुरमाना पड़ने पर शायद ये गलती दुबारा न दोहराई जाये। 50000 रुपया महज एक काफी बड़ी रकम है जुर्माने के तोर पे प्रशाशन आस्था और विश्वास के साथ है।
प्रशाशन ने ऐसे लोगो पे कड़ी करवाई करने की बात व्यतीत की है करोड़ो लोगो को अस्वाशन देते हुए उन्होंने कड़ी करवाई करने को कहा है। केदारनाथ में आस्था के साथ कोई मजाक व कोई भी अनुचित गतिविधि मिलने पे कड़ी करवाई लेने और करना का आर्डर पास किआ है मन्ना है की केदारनाथ में हुए कुत्ते को दर्शन और स्पर्श करने को लेके काफी लोग उसका समर्थन भी करे लगे है ऐसे मैं प्रशाशन और मंदिर समिति द्वारा उठाये गए कदम तथा जुरमाने लगाने का अहम फैसला लिया है।
केदारनाथ शिव का प्रतिबिम्ब है आस्था विश्वास और प्रेम से भरपूर स्थल को हम दूषित तथा अनुचित दातिविधि नहीं करने देंगे मंदिर समिति के साथ है प्रशाशन।