June 6, 2023

कटरीना और विक्की के खिलाफ केस दर्ज, शादी की वजह से बड़ी मुसीबते

हमारे देश में अक्सर ऐसा देखा जाता है कि अगर किसी बड़े सेलिब्रिटी की शादी है या किसी बड़े आदमी का काफिला निकल रहा है, तो ऐसे में आम लोगो को रोक दिया जाता है। आम लोगो का रास्ता रोक दिया जाता है। उन्हें एहसास दिया जाता है कि आपमें और उनमे एक अंतर है। आप को इजाज़त नहीं दी जाएगी। कुछ ऐसा ही हो रहा है राजस्थान में होने वाली कटरीना कैफ और विक्की कौशल की शादी के मामले में भी। असल में वहां पर एक सड़क है जिसे ब्लॉक कर दिया गया है। सभी जानते है कि आप सभी जानते है कि चौथकब्रवाला में इस शादी का इंतज़ाम किया गया है।

इस शादी के इंतज़ाम के दौरान एक जो सड़क है, जो चौथ माता के मंदिर तक जाती है, उसे 6 दिसंबर से 12 दिसंबर के लिए रोक दिया गया है और इसी बात पर आपत्ति जताते हुए स्तानीय एक वकील है, उन्होंने शिकायत दर्ज कराई है डिस्ट्रिक्ट लीगल सर्विस ऑथोरिटी में। ये रोड जो बंद करी गयी है इससे बहुत सारे लोगो का रास्ता रुकेगा, बोहोत सारे लोग दर्शन नहीं कर पाएंगे और जो वजह दी गयी है वो ये है क्युकी विक्की कौशल और कटरीना कैफ की शादी है, इसीलिए आप इस सड़क पर 8 दिन तक न चले।

ये कहा का लॉजिक है ? हम एक लोकतान्त्रिक देश में रहते है और दो फिल्मो में काम करने वाले चेहरे किसी शहर में शादी कर रहे है, इसीलिए उस शहर के लोग उस सड़क पर चलना बंद करदे। क्या ये लोकतान्त्रिक मूल्यों के अनुसार हो रहा है ? इसी पर आपत्ति जताते हुए एक वकील है नेत्रबिन्द सिंह जादव, उन्होंने ये शिकायत दर्ज कराई है।

ये जो रास्ता बंद किया गया है ये 6 सेंसेस फोर्ट, बरवाड़ा जहा पर ये शादी हो रही है, वह से ये मंदिर तक का रास्ता है, वह पर उन्होंने रोक लगा दी है। अब मामला ये है कि इस रस्ते को अगर नहीं खोला गया तो जो स्थानीय लोग रहते है, क्या वो सिर्फ इस वजह से उस सड़क का इस्तेमाल करना बंद करदे क्युकी उनके गांव में कोई दो चेहरे आये है जो फिल्मो में काम करते है और उनके पास ढेर सारा पैसा है ? इसिलए उन्होंने उस रोड को खरीद लिया है।

कहा तो ये भी जाता है कि बॉलीवुड किसी के बाप की जहाँगीर नहीं है, लेकिन बोहत से लोग ऐसे है जो बॉलीवुड को अपने पिताश्री की जहाँगीर समझ के इस्तेमाल करते है।लेकिन आप किसी दूसरे शहर में अगर जाते है, और वह आप पूरी सड़क को आठ दिन के लिए बंद करते है, आखिर किस हैसियत से वे एक शहर की सड़क को, एक गाओं की सड़क को, एक देश की सड़क को, वहां दो लोग पहुंचे है शादी करने के लिए और अपने गाओं का रास्ता रोक दिया।

इसी तरीके की शिकायत उन वकील साहब ने दर्ज कराई है और वो चाहते है कि ये जो चौथ का बरवाड़ा है, यहाँ से जो रास्ता जाता है, चौथ माता का जो पुराण मंदिर है, जो शताब्दियों पुराना है। कई शताब्दियों पुराने मंदिर में जो जाने का रास्ता था वो आपने रोक दिया, वहां पर श्रद्धालु नहीं जायेंगे क्युकी यहाँ पर एक शादी हो रही है। साथ ही इसमें आपने ऐसा कौनसा काम किया है जिसकी वजह से आप उस रस्ते को 8 दिनों के लिए बंद करने का दावा कर रहे है। 6 दिसंबर से 12 दिसंबर तक कहा गया है कि ये रास्ता बंद है और यही पर वो सिक्स सेंसेस रिसोर्ट है, यही से वो मेन सड़क है वो जाती है। अब सवाल बिलकुल उठेंगे, क्युकी आप अगर पब्लिक फिगर है और आप अगर जनता के आगे हाथ फैलते है कि आपकी फिल्म देखने आओ। तो ऐसे में अगर आप आम जनता को ताक़िफ़ देंगे तो सवाल तो उठेंगे ही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *