कपिल शर्मा का ब्लॉकबस्टर लाफ्टर शो इस वक़्त बुरे तरीके से ट्रोल हो रहा है। सोशल मीडिया साइट ट्विटर पर लोगो ने इस शो की धज्जियाँ उड़ा दी है। लेकिन यहाँ सवाल ये उठता है कि करोड़ो लोगो के चेहरों पर मुस्कान लाने वाले कपिल शर्मा का शो क्यों लोगो के निशाने पर आ गया है। यहाँ तक की इस शो के प्रोडूसर सलमान खान को भी लोगो ने नहीं बक्शा है। असल में ये पूरा मसला शुरू हुआ फिल्म के प्रमोशन से। दरअसल फिल्म फाइल्स के डायरेक्टर विवेक अग्निहोत्री ने कपिल शर्मा पर इस बात का आरोप लगाया है कि कपिल ने इस वजह से उनकी फिल्म का प्रमोशन करने से इंकार कर दिया कि फिल्म की कास्ट में कोई बड़ा कलाकार नहीं है।

जबकि विवेक अग्निहोत्री से उनके एक फैन ने कहा कि उन्हें अपनी फिल्म को कपिल शर्मा शो पर प्रमोट करना चाहिए, तो जवाब में उन्होंने कुछ ऐसा लिख डाला कि सोशल मीडिया पर तेहेलका मच गया। विवेक अग्निहोत्री ने कहा “इस बात का फैसला मैं नहीं करता हूँ कि कपिल शर्मा शो पर कौन आ सकता है। ये उनका और उनके प्रोडूसर का फैसला होता है कि वो किसे निमंत्रण देना चाहते है। जहा तक बॉलीवुड की बात है तो मैं अमिताभ बच्चन की बात को यहाँ पर कोट करना चाहूंगा ‘वो राजा है और हम रंग’।”
इसके ज़रिए बातो ही बातों में विवेक ने कपिल के शो के प्रोडूसर सलमान खान पर भी निशाना साध दिया है। हलाकि इससे पहले विवेक ने एक ट्वीट करके बताया था कि वो खुद कपिल शर्मा के शो के बहुत बड़े फैन है। लेकिन उन्हें शो में बुलाने से मना कर दिया गया है। उनके मुताबिक बॉलीवुड में नॉन स्टार डायरेक्टर, राइटर और अच्छे एक्टर्स को कोई नहीं पूछता है। विवेक के इन आरोपों के बाद कई यूज़र्स ने कपिल शर्मा को आड़े हाथ लिया है और उन्हें जमकर ट्रोल करना शुरू कर दिया है।
जिसके बाद ट्विटर पर हैशटैग बॉयकॉट कपिल शर्मा शो ट्रेंड होना शुरू हो गया है। इस हैशटैग पर ढेरो ट्वीट किये जा रहे है, जिनमे लोगो ने कपिल शर्मा पर कई तरह के आरोप लगाए और उनके शो को बॉयकॉट करने की मांग भी करी है। हलाकि अभी तक न कपिल शर्मा है और न ही सलमान खान का इस पूरे मामले पर कोई जवाब या फिर ट्वीट सामने आया है।
लेकिन लोगो को इंतज़ार है कि कपिल किस तरह से अपनी सफाई पेश करते है और इस पूरे मटर के बाद वो विवेक अभ्निहोत्री और उनकी पूरी टीम को कपिल शर्मा शो पर बुलाएँगे। और इन आरोपों को लगाने के बाद क्या खुद विवेक अग्निहोत्री कपिल के शो पर अब जायेंगे भी या नहीं। खैर इस पूरे मामले पर अभी कुछ कहना जल्दबाज़ी होगा।