April 1, 2023

80-90 के दशक में ऑस्ट्रेलिया छोड़ आये बॉलीवुड में विलेन बनने अब कहा गयाब है ?

हम आपसे बात करने जा रहे हैं 80 और 90 के दशक के उस विलन की जिसने विदेश से आकर ऑस्ट्रेलिया की दुनिया को छोड़ कर हिंदी फिल्मों में अपने अभिनय से रंग जमाना था.  बॉलीवुड फिल्मी दुनिया में जिस प्रकार का हीरो का रोल काफी ज्यादा महत्वपूर्ण होता है. वही बिना विलेन के भी फिल्म अधूरी रहती है और हीरो का रोल भी पूरा नहीं होता है. आपको बतादे 80 और 90 के दशक में बॉलीवुड फ़िल्मी दुनिया के कई विलेन काफी मशहूर थे.आज हम आपको 80 और 90 के दशक की फिल्मो के विलेन  बॉब क्रिस्टो के बारे में चर्चा करने वाले है.

जानकारी के लिए बतादे बॉब क्रिस्टो ऑस्ट्रेलिया से ताल्लुक रखते थे.लेकिन उन्होंने भारत आकर हिंदी सिनेमा की 200 से अधिक फिल्मों में अभिनय के कर लाखों लोगों के दिलों में खास पहचान बनाई थी. आपको बतादें बॉब क्रिस्टो का जन्म 1938 ऑस्ट्रेलिया के सिडनी शहर में हुआ था.

इसके पश्चात उन्होंने ऑस्ट्रेलिया में ही पढ़ाई के साथ थिएटर भी शुरू कर दिया था.ऐसा कहा जाता है कि एक बार बॉब क्रिस्टो ने एक मैगजीन कवर पेज पर परवीन बॉबी की एक फोटो देखी थी और वह परवीन बाबी से बहुत ज़्यादा प्रभावित हुए थे कि वह उनसे मिलने की चाहत में भारत आ गए थे. खबरों के अनुसार जहां पर बॉब क्रिस्टो की मुलाकात कुछ फिल्मी लोगों से हुई और उनके द्वारा ही बॉब क्रिस्टो की पहली मुलाकात परवीन बाबी से हुई.

बताया जाता है कि उस समय दोनों की दोस्ती हो गई थी और परवीन बॉबी ने बॉब क्रिस्टो को फिल्मों में काम करने का भरोसा भी दिलाया था. बॉब क्रिस्टो ने अपनी बेहतरीन करियर के दौरान 200 से अधिक फिल्मों में अभिनय किया है.बॉब क्रिस्टो ने बॉलीवुड डेब्यु फिल्म अजीब दास्तान से की थी.

इसके पश्चात इन्होंने पहरेदार कुर्बानी और कोबरा जैसी  फिल्मों में काम किया इसके अलावा कालिया,नमक हलाल, डिस्को डांसर,नास्तिक,नौकर बीवी का, मैं इंतेक़ाम लूंगा, हम से है ज़माना,शराबी,कसम पैदा करने वाले की, राज तिलक, मर्द,इंसाफ़ मैं करूंगा, हुकूमत,मिस्टर इंडिया,वर्दी,तूफ़ान,अग्निपथ,तिरंगा,रूप की रानी चोरों का राजा और गुमराह जैसी फिल्में भी काफी यादगार हैं.

इन फिल्मों में ज्यादातर बॉब क्रिस्टो ने खतरनाक विलेन के रोल ही निभाए थे.बॉलीवुड सिनेमा के साथ-साथ बॉब क्रिस्टो ने तमिल तेलुगु और कन्नड़ भाषाओं की कुछ फिल्मों में भी अभिनय किया था. आपको बता दें बॉब क्रिस्टो ने भारतीय मूल की लड़की की नरगिस से शादी करने के बाद भारतीय नागरिकता ले ली थी.

वहीं इनकी आखिरी फिल्म की बात कि जाए तो बॉब क्रिस्टो आखरी बार “वीर सावरकर” में नजर आए थे. इस फिल्म में उन्होंने अंग्रेज अफसर विलियम हर्ट की भूमिका निभाई थी. बता दें विलेन के शादनदार रोल निभाने वाले बॉब क्रिस्टो ने वर्ष 2011 को इस दुनिया को अलविदा कह दिया. उनकी मौत  हार्ट अटैक के कारण हुई थी.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *