March 26, 2023

सिर्फ भर्ती सिंह नहीं बल्कि इन बॉलीवुड स्टार्स ने दिए जुड़वाँ बच्चो को जनम, एक ने तो कर दिखाए 3

दोस्तों जैसे आपको पता है कि आज-कल कॉमेडियन भर्ती सिंह की प्रेग्नन्सी को लेकर हर तरफ खबरे फ़ैल रहे है। कुछ लोग आगास लगा रहे है कि उनके जुड़वाँ होंगे तो कोई बोल रहा है कि बेटी होगी। वही आज हम आपको बॉलीवुड के उन स्टार्स के बारें में बताएँगे जिनके जुड़वाँ बच्चे हुए है। इस लिस्ट में कई ऐसे स्टार्स है जिन्होंने शादी के बाद अपने परिवार को ज्यादा समय दिया और अपनी इंडस्ट्री के काम को छोड़ने का फैसला लिया।

  • प्रीति ज़िंटा – प्रीति ज़िंटा और जीन गुड इनफ ने साल 2016 में शादी करी थी। पिछले साल ही प्रीति ज़िंटा ने अपना सेरोगेसी के तरीके से ट्विन बेबी को वेलकम करने के बारें में बताया। प्रीति ज़िंटा 2021 में जुड़वाँ बच्चो की माँ बनी है। उन्होंने अपने बच्चो के नाम जय ज़िंटा गुडइनफ और जिया ज़िंटा गुडइनफ रक्खा है।

  • सेलिना जेटली और पीटर हाग – बॉलीवुड की प्रसिद्ध सेलिना जेटली ने ऑस्ट्रलियन बिज़नेसमैंन पीटर हाग से शादी करी थी। सेलिना जेटली और पीटर हाग ने जुड़वाँ लड़को को जनम दिया था। सेलिना ने अपने दोनों बेटो के नाम विंस्टन और विराज रक्खे है।

  • संजय दत्त और मान्यता दत्त – संजय दत्त और मान्यता दत्त भी जुड़वाँ बच्चो के माता-पिता है। संजय और मान्यता एक बेटा और बेटी के माता-पिता है और उन्होंने अपने बच्चो के नाम इकरा और शारान रक्खा है।

  • सनी लेओनी और डेनियल वेबर – सनी और डिनायल ने पहले एक बच्ची को गोद लिया और उसका नाम निशा रक्खा। उसके बाद दोनों जुड़वाँ बच्चो के माता-पिता बने और वो दोनों बोहु ज्यादा खुश थे। सनी ने अपने जुड़वाँ बच्चो के नाम अशृत और नोहा रक्खे है।

  • फराह खान और शिरीष कुंदर – फराह खान ने अपने से 8 साल छोटे शीर्ष कुंदर से शादी करी थी तो उन्हें काफी सारे ट्रोलस का सामना करना पड़ा था और उन्हें अपने इस फैसले पर बहुत ज्यादा बातें सुन्नी पड़ी थी। फराह खान ने एक नहीं, दो नहीं बल्कि तीन बच्चो को एक साथ जनम दिया और वो दो बेटियों और एक बेटे के माता-पिता बने। फराह खान के बच्चो के नाम दिवा, अनिया और सिजर कुंदर है।

  • करन जोहर – करन जोहर ने वैसे तो शादी नहीं करी है लेकिन सेरोगेसी के द्वारा वो दो बच्चो के पिता बने है। उनके दोनों बच्चो के नाम रूही और यश है और एक बेटी और बेटे के पिता बनने पर करन बहुत ज्यादा खुश है और अपने बच्चो की अक्सर प्यारी-प्यारी पिक्स और वीडियोस अपने फैंस के साथ शेयर करते रहते है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *