March 28, 2023

सीन को असली दिखाने के लिए इन स्टार्स ने उतारे थे सारे कपड़े, दर्शको ने करी थी तारीफ

बॉलीवुड इंडस्ट्री एक ऐसी इंडस्ट्री है जहा नाम और रुतबा कमाने के लिए बरसो लग जाते है। जहा फ़िल्मी दुनिया में श्याम को भुलाकर स्टार्स अपने किरदार में ज्यादा से ज्यादा असलीपन दिखने की कोशिश करते है चाहे फिर इसके लिए उन्हें बड़े परदे के सामने इंटिमेट होना पड़े या फिर पूरी तरह नंगा ही क्यों ना होना पड़े। ऐसा ही कुछ बॉलीवुड सितारों की फिल्मो में देखा जा सकता है। जहा अपनी फिल्म को हिट करने के लिए सितारे किसी भी हद तक चले जाते है। आज इस पोस्ट के ज़रिये हम आपको उन सितारों के बारें में बताएँगे जो अपने किरदार में जान डालने के लिए कैमरे के सामने सारे कपडे तक उतर दिए और पूरी तरह नंगे हो गए। फिर अपनी एक्टिंग के दर से लोगो के दिलो के बीच चाप छोड़ दी।

  • आमिर खान – इस लिस्ट में सबसे पहला नाम है आमिर खान का। आमिर खान ने कई हिट फिल्मे दी है जिसमे ‘पीेके’ भी शामिल है। इस फिल्म में आमिर ने लगभग एलियन का किरदार निभाया था, जो दूसरी दुनिया से पृथ्वी पर आ जाता है। इस फिल्म में जब आमिर खान की एंट्री दिखाई गयी थी तो उस सीन में एक्टर पूरी तरह नंगे थे और उन्होंने हाथ में बड़ा सा रेडियो पकड़ा हुआ था।

  • रणबीर कपूर – बॉलीवुड फिल्मो को पसंद करने वाले दर्शको ने रणबीर कपूर की फिल्म ‘संजू’ ज़रूर देखि होगी। इस फिल्म में रणबीर कपूर ने संजय दत्त की ज़िन्दगी को परदे पर दिखाया था। मूवी का एक सीन था जिसमे रणबीर अपने सारे कपड़े उतारते हुए नज़र आये थे। इस सीन को रणबीर ने बखूबी पूरा किया था।

  • नील नितिन मुकेश – इस लिस्ट में नील नितिन मुकेश का नाम भी शामिल है। एक्टर अपनी फिल्म ‘जेल’ में एक न्यूड शॉट दे चुके है। नील नितिन मुकेश के इस शॉट ने फैंस को हैरानी में डाल दिया था। हलाकि कई लोगो ने एक्टर के काम की खूब जमकर तारीफ़ भी करी थी।

  • जॉन अब्राहम – फिल्म नई यॉर्क में जॉन अब्राहम को काफी पसंद किया गया था। इस फिल्म में जॉन ने एक इनोसेंट भारतीय का किरदार निभाया था। जिसे पुलिस झूठे आरोपों के आधार पर गिरफ्तार कर लेती है। इस फिल्म में जेल के सीन है जिसके लिए जॉन अब्राहम ने नंगे होकर सीन भी दिए थे।

  • टाइगर श्रॉफ – फिल्म बाघी 2 में टाइगर श्रॉफ ने भी जेल वाला सीन किया था, जिसके लिए एक्टर पूरी तरह न्यूड हो गए थे। फिल्म में पुलिस वालो को टाइगर श्रॉफ को जेल में पीटते हुए दिखाया गया था। फैंस ने टाइगर की इस फिल्म को खूब पसंद किया था और फिल्म के इस सीन की खूब तारीफ भी करी थी।

इन सभी स्टार्स ने शर्म-हया को पीछे छोड़ते हुए अपने किरदारों को किसी भी एंगल से पेश करते हुए कोई कमी नहीं छोड़ी, फिर चाहे उन्हें बाद में उस सीन के लिए वाह-वाही मिले या फिर गालिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *