बॉलीवुड अभिनेत्री जैकलीन फर्नॅंडेज़ आज-कल मनी लॉन्डरिंग मामले में मुख्या आरोपी सुकेश चंद्रशेखर के साथ अपने कथित सम्बन्धो को लेकर सुर्ख़ियों में । हल ही में सोशल मीडिया पर ठग सुकेश के साथ अभिनेत्री की कई तस्वीरें सामने आई जो इंटरनेट पर खूब वायरल हो रही है। जैकलीन फर्नॅंडेज़ ऐसी पहली बॉलीवुड अभिनेत्री नहीं है जिनकी निजी तस्वीर वायरल हुई है। इससे पहले भी बॉलवुड के कई सेलेब्स की पिक्स उनके लिए परेशानी का सबब बन चुकी है। आइयें जानते है इनमे कौन-कौन से सेलेब शामिल है।

- अनुष्का शर्मा और विराट कोहली – विराट और अनुष्का साथ में बहुत ही प्यारे लगते है लेकिन इन दोनों ने अपना रिश्ता काफी समय तक छिपकर रखा था। इनके रिश्ते की पुष्टि इनकी लन्दन की सडको पर घूमते हुए वायरल हुई फोटो ने दिया था। इस फोटो में ये दोनों एक दूसरे का हाथ थामे दिख रहे थे।
- यूलिया वंतूर और सलमान खान – सलमान के अफैर तो बहुत रहे पर शादी नहीं हो पायी, ऐसे में 2020 में लॉकडाउन के समय कुछ ऐसा हुआ जिससे फिर एक सलमान के अफैर की बातें उड़ने लगी थी। इस समय यूलिया वंतूर अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से लाइव आयी थी। इस लाइव सेशन में अचानक सलमान खान उनके पीछे आ गए थे। बाद में यूलिया ने इशारा करके उन्हें चेतावनी दी और वो पीछे हैट गए। इस लाइव के तुरंत बाद दू की ये तस्वीरें वायरल हो गयी थी। ये जोड़ा उस समय सलमान के पनवेल फार्महाउस में समय बिता रहा था।
- कंगना रनौत और ऋतिक रोशन – इस कपल के रिश्ते का खुलासा खुद कंगना ने किया था जब उन्होंने एक इंटरव्यू में ऋतिक को अपना सिल्ली एक्स कहकर बुलाया था। ऋतिक ने कंगना पर साइबर स्टाकिंग का केस दर्ज किया था। जिसे ख़ारिज करते हुए कंगना ने उन पर काउंटर केस किया था। अभिनेता ने कभी कंगना के साथ अपने रिश्ते की बात नहीं कबूली लेकिन पार्टी के दौरान खींची फोटो ने सारे कयासों पर विराम लगा दिया था।
- माहिरा खान और रणबीर कपूर – बॉलीवुड में एक लवर बॉय की इमेज रखने वाले रणबीर कपूर की संजू फिल्म की शूटिंग के दौरान एक फोटो सोशल मीडिया पर बहुत वायरल हुई थी। इस फोटो में रणबीर पाकिस्तान की अभिनेत्री माहिरा खान के साथ स्मोकिंग करते नज़र आ रहे थे। इस फोटो के वायरल होते ही दोनों के अफेयर की चर्चा होने लगी थी।
- डिंपल कपाड़िया और सनी देओल – डिंपल और सनी ने एक साथ फिल्म मंज़िल-मंज़िल में काम किया था और इसकी शूटिंग के बाद से ही दोनों के अफेयर की चर्चा बॉलीवुड के गलियारों में होने लगी थी। उस समय ये दोनों ही शादीशुदा होने के कारण अलग हो गए थे। फिर साल 2017 में इस जोड़े को लंदन में छुट्टियां मनाते देखा गया। 33 साल बाद इन दोनों की वेकेशन की इन तस्वीरो ने सोशल मीडिया पर सनसनी मचा दी थी। तस्वीरो में सनी को डिम्पल का हाथ पकडे देखा जा सकता है।