दोस्तों बॉलीवुड में पारिवारिक फिल्मे तो कई देखी होंगी अपने। इन फिल्मो में अपने परिवार को सांस्कारिक तरीके से चलते देखा होगा जिसमे परिवार के जवान और बच्चे बढ़ो की किस तरह से इज़्ज़त करते है और जो बात बड़े बोलते है वो ही पूरे घर में मानी जाती है। बॉलीवुड में अलोक नाथ संस्कारी बाऊजी के नाम से मशहूर है। उन्होंने विवाह, हम आपके है कौन, सोनू के टीटू की स्वीटी, दे दे प्यार दे, हम साथ-साथ है परदेस, एक विवाह ऐसा भी जैसी फिल्मो में संस्कारी बाऊजी का किरदार निभाया है। दोस्तों अलोक नाथ ने बॉलीवुड मशहूर फिल्म हम आपके है कौन में बाबू जी का किरदार निभाया था।
उन्होंने उस फिल्म में समधी-संधान वाला गाना किया था और वो संस्कारो की बात, और भारतीयता की बात। आप जानते है इन दिनों ये क्या कर रहे है ? इन दिनों ये हरिद्वार जाने की उम्र में बच्चो को रमी खेलना सीखा रहे है। आओ बच्चो तुम्हे सिखाये कैसे खेलते है रमी। बहुत सारा पैसा लिया है बाउजी ने अपने इस रंग बदलने के लिए। वाकई इस रंग बदलती इस दुनिया में बाऊजी ने जितनी तेज़ी से अपना रंग बदला है, ये संस्कारी बाऊजी वाकई कमल कर दिया है इन्होने।
लोगो का विश्वास तो विश्वास शब्द से उठ जायेगा जब वो इस तरह से देखेंगे बॉलीवुड के इन बाऊजी को रमी खिलाते हुए। रमी का विज्ञापन कर रहे है आप ? किसी अगरबत्ती के ऐड में दीखते, किसी धुप के ऐड में दीखते, किसी दूध के ऐड में दीखते थे अलोक नाथ तो समझ में भी आता था। लेकिन अब आप ये बताये कि अगर आप ये करेंगे तो फिर सनी लियॉन और सलमान खान क्या करेंगे। अगर आपको ये रमी इस तरह से बेचनी पड़ेगी खड़े होकर, तो फिर बताइएं कि बाकी लोग क्या करेंगे।
अगरबत्ती और धुप का ऐड तो आप कर सकते थे। और भी बहुत सारे विज्ञापन आप कर सकते थे। वो घुटनो में दर्द वाले भी आप कर सकते थे। इस उम्र में रमी खेलना आप सीखा रहे है बच्चो को। मतलब आप कुछ तो सोचिये, अपनी छवि का कुछ तो ख़याल कीजिए। दूसरा कोई संस्कारी बाऊजी है बॉलीवुड में ? एक अकेले आप ही तो थे संस्कारी बाऊजी और अपने भी रमी खेलना और खिलाना शुरू कर दिया।
mतो ये बताये कि सुंस्कारी बाऊजी वाले रोल अब किसको दिए जाए। और अगर आप इस तरह से रमी खिलाएंगे तो लोगो का आपसे तो विश्वास ही उठ जायेगा। आप लोग संस्कारी बाऊजी के इस विज्ञापन के बारें में क्या सोचते है, इस पोस्ट के निचे कमेंट सेक्शन में ज़रूर बताएं।