March 28, 2023

सिर्फ करन जोहर नहीं बल्कि ये सभी फिल्मे बनी है स्क्रिप्ट चुरा कर, स्क्रिप्ट चोरी करने का चल रहा है केस

करन जोहर पर आरोप लगे है फिल्म “जुग जुग जियो ” कि स्क्रिप्ट चुराने के लेकिन बॉलीवुड में ऐसा पहली बार नहीं है। पिछले कुछ दिनों के दौरान ऐसा कई बार हो चूका है। जॉन अब्राहम की फिल्म “अटैक” पर राइटर विक्की शर्मा ने कहानी चुराने का आरोप लगाया था। उनका आरोप था कि मेकर्स ने उनकी कहानी में कुछ बदलाव करके अटैक फिल्म बना दी है। विक्की का कहना था कि 2014 उन्होंने जॉन को ये स्क्रिप्ट भेजी थी लेकिन उन्हें ये पसंद नहीं आई लेकिन अब उन्होंने इसी नाम से फिल्म बना ली है.

आयुष्मान खुराना की फिल्म बाला पर एक नहीं बल्कि दो-दो लोगो ने चोरी का आरोप लगाया था। कमल कांध चंद्र ने बताया कि उन्होंने बरैली की बर्फी की शूटिंग कर रहे आयुष्मान को स्क्रिप्ट भेजी थी। पहले तो उन्होंने पॉजिटिव रिस्पांस दिया और फिर बाद में इंकार कर दिया। कुछ महीने बाद घोषणा हो गयी कि इस फिल्म पर काम कर रहे है।

वही सनी सिंह की फिल्म उजड़ा चमन के मेकर्स ने भी बाला के मेकर्स पर स्क्रिप्ट चुराने का आरोप लगाया था। दोनों फिल्मो को एक साथ रिलीज़ किया जा रहा था, जिससे विवाद कई महीनो तक चलता रहा। आखिरकार उजड़ा चमन 1 नवंबर को और बाला एक हफ्ते बाद 8 नवंबर को रिलीज़ हुई।

साल 2019 में रिलीज़ हुई सानिया मल्होत्रा की फिल्म ‘पग्गलेट’ पर भी चोरी का आरोप लग चूका है। इसके ठीक 3 महीने बाद सीमा पाहवा की राम प्रसाद की तेहरवी रिलीज़ होने वाली थी। लेकिन जैसे ही पग्गलेट रिलीज़ हुई तो टीम शॉक में चली गयी। रामप्रसाद की तेहरवी के मेकर्स ने पग्गलेट के मेकर्स पर स्क्रिप्ट चुराने का आरोप लगाया था।

दोनों ही फिल्मो की कहानी लगभग एक जैसी ही थी। मशहूर फिल्म प्रोडूसर केतन मेहता ने कंगना रनौत पर मणिकर्णिका की स्क्रिप्ट चोरी करने का आरोप लगाया था। केतन ने मेकर्स को लीगल नोटिस भेजकर क्रेडिट दिए जाने की मांग करी थी और कंगना ने अपनी सफाई में कहा था कि दोनों ने अपनी फिल्म बनाने पर विचार किया तो था लेकिन जब मतभेद हुए तो उन्होंने अकेले ही फिल्म बनाने का फैसला कर लिया। कंगना रनौत ने कुछ समय पहले दिद्दा फिल्म बनाने की घोषणा करी थी। इसके बाद उनपर आशीष कॉल ने कांसेप्ट और स्क्रिप्ट चुराने का आरोप लगाया था। उनका कहना था कि कंगना रनौत ने ये कहानी उनकी किताब दिद्दा – दा वारियर क्वीन ऑफ़ कश्मीर से चुराई है।

छत्तीसगढ़ के लेखक और पत्रकार परितोष चक्रवर्ती ने बधाई हो के मेकर्स पर स्क्रिप्ट चुरा कर फिल्म बनाने का आरोप लगते हुए एक मामला दर्ज कराया था। उनका कहना था कि 19 साल पहले 1998 में आयी हिंदी साप्ताहिक पत्रिका कादम्बनी में जड़ कहानी छपी थी। इसी कहानी को पूरी तरह से चुराकर बधाई हो बनी है।

2020 में OTT प्लेटफार्म पर आई अमिताभ बच्चन और आयुष्मान खुराना की फिल्म गुलाबो-सीताबो पर भी चोरी का आरोप अलग चूका है। फिल्म में स्टोरी क्रेडिट जूही चतुर्वेदी को दिया गया है लेकिन अकीरा नाम के एक युवक का आरोप है कि फिल्म की कहानी उनके पिता राजीव अग्रवाल ने लिखी है। गुलाबो सीताबो के मेकर्स ने एक बयान में ये साफ़ कह दिया था कि फिल्म की कहानी 2018 में ही लिखी जा चुकी थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *