बॉलीवुड एक ऐसी दुनिआ है जहा रिश्ते बनाते और बिगड़ते रहते है. बहुत से अभिनेता ऐसे है जिन्होंने एक से ज्यादा शादी की है. पर बॉलीवुड में कई ऐसी जोड़िए है जो अभी भी मजबूती से तिकी हुई है. रिस्तो में कई उतर चढ़ाव के बाद भी कई फिल्म एक्टरो ने अपनी पत्निओ को एक विशेष दर्जा दे रक्खा है. ये कलाकार अपनी धर्मपतिओ को सबके सामने बहुत की सम्मान के साथ व्यवहार करते है और उनकी इज़्ज़त का भी बहुत खूब ख्याल करते है. चलिए आज हम बात करते है ऐसी ही ४ जोडिओ के बारे में जिनमे बीविया किसी रानी से काम नहीं.
- अक्षय कुमार और ट्विंकल खन्ना – अक्षय कुमार और ट्विंकल खन्ना की जोड़ी बहुत की खूबसूरत कपल्स में से एक है. एक समय था जब अक्षय कुमार के ऊपर बॉलीवुड इंडस्ट्री की लग भाग साडी हीरोइन पसंद करती थी. पर अक्षय कुमार ट्विंकल खन्ना पर अपना दिल हार बैठे और आज भी ये जोड़ी काफी सुन्दर दिखती है. इन दोनों की शादी को लगभग 18 साल हो चुके हैं, लेकिन इनके बिच की केमिस्ट्री आज भी देखने को मिलती है. उनके बीच कभी तनाव देखने को नहीं मिला. जहय अक्षय कुमार बॉलीवुड फिल्मो पर राज़ करते है वही ट्विंकल ने एक्टिंग थोड़ अपना सारा फोकस अपने बिज़नेस पर लगा दिया.
- अजय देवगन और काजोल – एक समय था जब काजोल की ज्यादा तर फिल्मे शाहरुख़ खान के साथ हिट होती थी. इन दोनों की जोड़ी बॉलीवुड में कमल की थी. भले ही रोमांटिक फिल्मो में काजोल अक्सर शाहरुख़ खान के साथ हिट होती हो पर असल जिंदगी में काजोल ने अपना हम सफर अजय देवगन को चुना जो की एक्शन फिल्मो के लिए जाने जाते थे. अजय और काजोल के शादी को लगभग 21 साल हो चुके हैं, वे जब भी कभी किसी शो में दीखते है तो इनकी केमिस्ट्री देखने लायक होती है. कई बार इन दोनों को एक साथ दोस्तों जैसे व्यवाह करते हुए भी देख गया है.
- अमिताभ बच्चन और जाया बच्चन – अमिताभ बच्चन से शादी करने बाद जया बच्चन ने फिल्मो को अलविदा कह दिया था. पर बिग बी के साथ उन्होंने ने कभी खुसी कभी गम में दोबारा से बॉलीवुड में कदम रक्खा. इनकी शादी करीब 46 साल का सफर पूरा कर लिया है पर आज भी दोनों के एक दूसरे के प्रति प्यार अभी भी दीखता है.
- शाहरुख़ खान और गौरी खान – शाहरुख खान और गौरी खान की प्यार की कहानी की फिल्म से काम नहीं है. अगर शाहरुख़ खान बॉलीवुड के बादशाह है तो वो अपनी पत्नी को किसी मल्लिका से काम नहीं रखते है. शाहरुख़ के एक झलक के लिए लाखो जवान लड़किया आज भी मरती है पर शाहरुख़ ने इनसब का असर अपने रिस्तो पर नहीं पड़ने दिया. शाहरुख़ ने गौरी को अपने साथ रेड चिल्लिएस एंटरटेनमेंट में अपना पार्टनर बनाया और वे आज एक सफल बुसिनेसवमन भी है जिसका सारा श्रेय शाहरुख़ को ही जाता है.