June 3, 2023

इस महा शिवरात्रि प्रियंका चोपड़ा निक जोनास और बॉलीवुड के कई स्टार्स ने अपने अलग अलग अंदाज़ से पूजा की देखें तस्वीरें हुई वायरल

महाशिवरात्रि पर बम लेहरी के भक्त पूजा में जुटे है फिल्मी सितारे अपने अपने तरीके से भगवान शिव की पूजा कर रहे है। प्रियंका चोपड़ा ऋतिक रोशन कंगना रनौत सारा अली खान कार्तिक आर्यन और मोनी रॉय ने महा शिवरात्रि के दिन भोलेनाथ की पूजा की कई सितारे उनके दर्शन के लिए मंदिर गए तो कई ने अपने घर में ही आराधना की और शिवरात्रि को शिव को जल चढ़ाया। प्रियनका चोपड़ा और निक जोनास हालही में माता पिता बने है उनके घर में बेटी आयी है बेटी के घर आने पर प्रियंका और निक ने महाशिवरात्रि के दिन भगवान शिव की पूजा अर्चना की पुरे विधि विधान के साथ प्रियंका और निक ने अपने नए घर में भोलेनाथ की आराधना की पूजा के लिए प्रियंका और निक ने खास तौर से पंडित को बुलाया है प्रियंका चोपड़ा और निक जोनास के फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे है दोनों महादेव की मरती के पास बैठे है निक जोनास ने पजामा कुरता पहन रखा है और प्रियंका ने सर पल्लू ले रखा है। ट्रेडिशनल कपडे पहने ये कपल शिव की पूजा कर रहा है ये प्रियंका और निक की बेटी का पहले तयोहार है।

 

ऋतिक रोशन के घर पर भी शिवरात्रि का त्यौहार धूम धाम से मनाया जाता है बचपन से ही ऋतिक शिव के भक्त रहे है शिवरात्रि के मोके पर उन्होंने एक तस्वीरें शेयर की है जिसमे वो अपने नाना जी के साथ शिव जी के मंदिर में है हर साल शिवरात्रि के मोके पर उनका पूरा परिवार शिव मंदिर जाता है और विधि विधान से पूजा भी करता है। पहले ऋतिक की एक्स वाइफ सुजैन भी उनके साथ मंदिर जाय करती थी। अब बात करे सारा अली खान बॉलीवुड एक्ट्रेस सारा अली खान भी शिव की भक्त है शिवरात्रि के मोके पर उन्होंने भी भोले भंडारी के दर्शन किये सारा ने सोशल मीडिया पर तस्वीरें शेयर कर अपने फैंस को महा शिवरात्रि की बधाई भी दी है। आपको बता दे की कुछ दिन पहले ही सारा अली खान जानवी कपूर के साथ केदारनाथ मंदिर गयी थी वही जब वो मध्यप्रदेश में शूटिंग कर रही थी तब वहां के मशहूर शिव मंदिरों के उन्होंने दर्शन किये।

 

मोनी रॉय टीवी सीरियल की सत्ती यानि की मोनी रॉय की भी शिव में बहुत गहरी आस्था है शिवरात्रि के मोके पर उन्होंने भी शिव की पूजा की और तस्वीरें शेयर की। मोनी रॉय अक्सर सोशल मीडिया पर अपनी शिव भक्ति दिखती रहती है। मोनी ने जबसे देवो के देव महादेव सीरियल में सत्ती का किरदार निभाया तब से उनकी शिव में भक्ति बढ़ती चली गयी। कंगना रनौत भी भोले भंडारी की भक्त है शिवरात्रि के मोके पर कंगना ने शिव जी को जल चढ़ाया और अपने फैंस को महा शिवरात्रि की बधाई भी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *