March 28, 2023

बॉलीवुड और हॉलीवुड स्टार्स की सुरक्षा का ध्यान रखते है रोनित रॉय – अमिताभ बच्चन और ऐश्वर्या के बॉडीगार्ड

बॉलीवुड का कोई भी स्टार जब अपने घर से बहार निकलता है तो उनके बॉडीगार्ड उनके साये कि तरह उनके साथ होते है। जहा जहा स्टार जाते है वहा वहा उनके बॉडीगार्ड भी जाते है। जब भी हम बॉलीवुड स्टार्स के बॉडीगार्डस की बात करते है तो दिमाग में सबसे पहले सलमान खान के बॉडीगार्ड शेरा का नाम आता है।

शाहरुख़ खान से लेकर कटरीना कैफ हर सितारे के लिए बोडीगार्ड्स होते है। लेकिन क्या आप जानते है कि इन फ़िल्मी सितारों कि सुरक्षा का ध्यान इन बॉडीगार्ड के अलावा एक्टर रोनित रॉय भी रखते है। रोनित रॉय 90 ‘s की फिल्म इंडस्ट्री का हिस्सा है लेकिन आज वो जिस मुकाम पर है उसके लिए उन्होंने कड़ी म्हणत करी है। आज के दिन एक्टर रोनित रॉय सिर्फ फिल्मो में एक्टिंग ही नहीं करते बल्कि कई बॉलीवुड और हॉलीवुड फ़िल्मी सितारों की सिक्योरिटी की भी ज़िम्मेदारी लेते है।

एक्टिंग करने के साथ साथ रोनित रॉय खुद की सिक्योरिटी एजेंसी भी चलाते है। यह एजेंसी उन्होंने काफी पहले खोली थी। अपनी इस एजेंसी के ज़रिये वो बॉलीवुड स्टार्स से लेकर हॉलीवुड के सितारों तक को सिक्योरिटी देते है। इतना ही नहीं उनके गार्ड्स कई फिल्मो के सेट पर पूरी कास्ट और करू की सिक्योरिटी करते हुए दीखते है। यह कहना बिलकुल भी गलत नहीं होगा की रोनित रॉय ने कई स्टार्स की सुरक्षा का ज़िम्मा अपने कंधो पर लिया है।

पर दोस्तों रोनित का यह सफर इतना भी आसान नहीं था। आज फ़िल्मी दुनिया में अपनी जगह बनाने के लिए और सिक्योरिटी एजेंसी चलाने के लिए रोनित ने बहुत मेहनत करी है। रोनित की ज़िन्दगी में एक समय ऐसा था जब वह फिल्मो में अपनी जगह बनाने के लिए एक कड़ा संघर्ष कर रहे थे। उन्होंने अपनी ज़िन्दगी में वह समय भी देखा जब उनके पास खाने के लिए पैसे तक नहीं थे लेकिन उनकी आखों में एक्टर बनने का सपना ज़रूर था।

अपने सपने को पूरा करने के लिए वोह मुंबई आगये लेकिन उन्हें इतनी आसानी से फिल्मो में आने का मौका नहीं मिला। जेब में पैसे न होने के कारन और मुंबई जैसे शहर में रुकने के लिए रोनित ने मुंबई के एक होटल में मैनेजमेंट ट्रेनी के तौर पर काम करना शुरू करदिया था। जिस होटल में वह काम करते थे वह वह बर्तन धोने से लेकर बर्टेन्डिंग और टेबल पर खाना तक सर्व किया करते थे। फिल्मो में संघर्ष करने के बावजूद भी रोनित ने खुदका बिज़नेस करने का फैसला किया।

उन्होंने यह सोचा की फ़िल्मी सितारों को क्यों न सुरक्षा देने का काम किया जाए। रोनित को फिल्मे नहीं मिल रही थी और टीवी में भी कुछ ख़ास पैसा नहीं था, लेकिन बावजूद इसके उन्होंने सिक्योरिटी एजेंसी की शुरुवात करी। उनकी एजेंसी का नाम S सिक्योरिटी एंड एजेंसी है। रोनित रॉय की एजेंसी आमिर खान, अमिताभ बच्चन, ऐश्वर्या राइ, सलमान खान और भी कई बड़े सितारों को सिक्योरिटी दे चुकी है।

इन सेलिब्रिटीज को कही भी जाना होता है वह के लिए रोनित अपने बॉडीगार्ड साथ बेझते है और वो साये की तरह इन सितारों के साथ रहते है। लेकिन बॉलीवुड के साथ साथ रोनित रॉय की यह एजेंसी हॉलीवुड के कुछ सितारों को भी सिक्योरिटी देती है। जब भी कोई हॉलीवुड स्टार इंडिया आते है तो उनकी सुरक्षा की साड़ी ज़िम्मेदारी रोनित की एजेंसी उठाती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *