May 28, 2023

बॉलीवुड के यह सारे एक्टर कर रहे है जासूस और रौ एजेंट वाली फिल्मे – जानिए कितनी फिल्मे आएंगी

बॉलीवुड में इन दिनों जासूसों का क्रेज है। कई फ़िल्मी सितारे अपनी फिल्मो में रौ एजेंट्स या जासूसों का किरदार निभाने वाले है। तो चलिए एक एक करने देखते है कौन है वो सितारे जो अपनी फिल्म्स में जासूस बनकर आपको एंटरटेन करेंगे।

  • सलमान खान – ब्लॉकबस्टर हिट टाइगर 3 के बाद सलमान खान जल्द ही ब्लैक टाइगर के नाम से मशहूर जासूस रविंद्र कौशिक कि बायोपिक में नज़र आने वाले है। फिल्म का डायरेक्शन राजकुमार गुप्ता करेंगे, जिन्होंने सलमान को फिल्म कि स्क्रिप्ट सुनाई है।डायरेक्टर गुप्ता ने पिछले पांच सालो से रविंद्र कौशिक कि ज़िन्दगी पर खोज करी थी, जो अब जाकर पूरी हुई है। हालांकि इस फिल्म का नाम अभी तक तय नहीं किया गया है।

  • अक्षय कुमार – बॉलीवुड के खिलाड़ी कुमार अक्षय जल्द ही फिल्म बेल्ल बॉटम में नज़र आने वाले है। इस फिल्म को 27 जुलाई को रिलीज़ करने कि तैयारी है। यह फिल्म एक स्पाई थ्रिलर होने वाली है जिसमे अक्षय कुमार जासूस के रोले में दिखेंगे। रणजीत एमटी के डायरेक्शन में बानी इस फिल्म में वाणी कपूर और लारा दत्ता, उमा कुरैशी भी नज़र आएंगे। सूत्रों कि माने तो कहानी 1980 कि असल कहानी पर आधारित होने वाली है।

  • कंगना रनौत – बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत जल्द ही स्पाई थ्रिलर फिल्म धाकड़ में नज़र आएंगी। इस फिल्म को रजनीश राजी निर्देशन दे रहे है जिसमे कंगना एजेंट अवनि का रोले निभाएंगी। कंगना के अलावा इस फिल्म में अर्जुन रामपाल और दिव्या दत्ता भी है। इस फिल्म को दीपक मुकुट प्रोडूस कर रहे है।

  • शाहरुख़ खान – बॉलीवुड के बादशाह एक लम्बे समय के बाद एक्टिंग में कमबैक करने के लिए तैयार है। शाहरुख़ कि कमबैक फिल्म पठान एक स्पाई थ्रिलर फिल्म है जिसमे शाहरुख़ एक स्पाई के रोल में दिखेंगे। रिपोर्ट्स कि माने तो शाहरुख़ के साथ दीपिका पादुकोणे भी लीड रोल में है। यह फिल्म यशराज फिल्म के बैनर टेल बन रही है।

  • सिद्धार्थ मनहोत्रा – एक्टर सिद्धार्थ मनहोत्रा पहली बार एक स्पाई थ्रिलर फिल्म में नज़र आने वाले है और इस फिल्म का नाम मिशन मजनू है। इस फिल्म में साउथ कि प्रसिद्ध अभिनेत्री सुष्मिका मंदना भी बॉलीवुड में धमाके दार एंट्री करने जा रही है। फिल्म कि शूटिंग लगभग पूरी हो चुकी है और इससे पहले फिल्म से फर्स्ट लुक भी रेवेअल किया जा चूका है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *