June 1, 2023

इस एक्टर ने OTT के लिए काम करने से करा इंकार, कहा “इनके लिए धंदा बन गया है”

नवाज़ुद्दीन सिद्धकी, एक कमाल के एक्टर और एक्टिंग ऐसी कि हर कोई मुरीद हो जाए। आपको बता दे कि शुरू से ही नवाज़ुद्दीन सिद्धकी OTT प्लेटफार्म का हिस्सा बने हुए है। उन्होंने ‘रात अकेली है’, ‘धूमकेतु’ और ‘सीरियस मैन’ जैसी बढ़िया फिल्मो में काम किया है। इतना ही नहीं नवाज़ के काम को जनता ने काफी पसंद भी किया है। वैसे नेटफ्लिक्स की ‘सेक्रेड गेम्स’ जैसी ज़बरदस्त वेब सीरीज में उन्होंने OTT में कदम रक्खा। साल 2018 में आयी सीरीज के पहले पार्ट को लोगो ने काफी प्यार दिया। वही साल 2020 में आये इसके दूसरे पार्ट को भी लोगो ने काफी पसंद किया।

पर अब नवाज़ ने OTT प्लेटफार्म को टाटा अलविदा कह दिया है। इस खबर से उनके फैंस ज़रूर मायूस होंगे लेकिन सच्चाई यही है। आपको बता दे कि नवाज़ ने अपने एक इंटरव्यू में इस बारे में बात भी करी और इसी के साथ नवाज़ ने बॉलीवुड के लिस्टेड स्टार्स के बारें में भी बात कारी जो अब OTT की राह चल पड़े है। अपने इंटरव्यू में नवाज़ ने कहा “यह प्लेटफार्म अनावश्यक शो के लिए डंपिंग ग्राउंड बन गया है। हमारे पास या तो ऐसे शो है, जो देखने लायक नाह है या ऐसे सेक़ुअल जिनके पास कहने के लिए कुछ नहीं है।

जब मैंने नेटफ्लिक्स के लिए सेक्रेड गेम्स में काम किया, तो डिजिटल प्लेटफार्म में काम करने का एक उत्साह और चुनौती थी। लेकिन अब वह ताजगी चली गई। यह बड़े प्रोडक्शन हाउस और एक्टर्स के लिए धंदा बन गया है, जो अब OTT प्लेटफॉर्म्स पर सो-कॉल्ड स्टार्स है। बॉलीवुड में मेजर फिल्म निर्माताओं ने सभी OTT प्लेटफार्म के साथ आकर्षक सौदे किए है। अनलिमिटेड कंटेंट बनाने के लिए निर्माताओं को भारी कीमत मिलती है। मात्रा ने गुणवत्ता को मार डाला है।

वही नवाज़ुद्दीन का कहना है कि अब OTT के शो उनके लिए असहनीय हो गए है। नवाज़ ने इस बारे में कहा “मैं उन्हें देखना सहन नहीं कर सकता तो मैं उनमे काम कैसे कर सकता हूँ। अब ओट पर हमारे पास ये सो-कॉल्ड स्टार्स है जो मोटा पैसा मांग रहे है और ए-लिस्टेड स्टार्स कि तरह नखरे दिखा रहे है। वो भूल जाते है कि कंटेंट ही किंग है। इस लॉकडाउन और डिजिटल डोमिनेशन से पहले ए-लिस्ट के सितारे 3000 सिनेमाघरों में अपनी फिल्मे रिलीज़ करते थे।

लोगो के पास उन्हें देखने के बजाए कोई चारा नहीं था। अब उनके पास अनलिमिटेड चॉइस है।” ज़ाहिर है कि नवाज़ ने किसी एक्टर का नाम तो नहीं लिया, लेकिन उनका इशारा सलमान खान, शाहरुख़ खान, अक्षय कुमार और अजय देवगन जैसे ए-लिस्टेड स्टार्स पर ही था। खैर आपको बता दे कि हालही में नवाज़ को दुबई में आयोजित फिल्म-फेयर मिडिल इ अचीवर नाईट में एक्सीलेंट सिनेमा अवार्ड से सम्मानित किया गया।

आपको बता दे कि पिछले साल नेटफ्लिक्स पर रिलीज़ हुई सुद्दीर मिश्रा द्वारा निर्देशित सीरियस मैन के लिए भी नवाज़ को एमी इंटरनॅशनल अवार्ड के लिए भी नॉमिनेट किया गया। वही आपको बता दे कि नवाज़ुद्दीन ने ‘talaash’, ‘गैंग्स ऑफ़ वासेपुर’, ‘बदलापुर’, ‘मॉम’, ‘बजरंगी भाईजान’, ‘देख इंडियन सर्कस’, ‘द लंचबॉक्स’, ‘फोटोग्राफ’, ‘मंटो’ जैसी तमाम फिल्मो में दमदार काम करके खूब. नाम और फेम हासिल किया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *