अमिताभ बच्चन की फिल्म ‘ब्लैक’ में चाइल्ड एक्टर के तौर पर काम कर चुकीं आयशा कपूर को एक बड़ी फिल्म का ऑफर मिला है, जिसमें वो लीड रोल निभाएंगी।बॉलीवुड इंडस्ट्री के फेमस निर्माता-निर्देशक संजय लीला भंसाली की फिल्म ‘ब्लैक’ (Black) साल 2005 में रिलीज हुई थी। इस फिल्म में रानी मुखर्जी के बच्चन का किरदार उस समय की चाइल्ड आर्टिस्ट आयशा कपूर ने निभाया था। फिल्म में आयशा की अदाकारी ने दर्शकों के दिलों पर छाप छोड़ दी थी। ऐसे में अब आयशा कपूर बड़ी हो गई हैं और उन्हें एक बड़ी फिल्म भी ऑफर हुई है। ताजा रिपोर्ट्स के मुताबिक आयशा कपूर के हाथ फिल्म ‘हरि ओम’ लगी है, जिसमें वो लीड रोल निभाती दिखाई देंगी।

ब्लैक’ फेम आयशा कपूर के हाथ लगा बड़ा ऑफर
आयशा कपूर बतौर लीड एक्ट्रेस के रूप में अपनी शुरुआत करने के लिए पूरी तरह तैयार हैं। 28 साल की आयशा कपूर ने न्यूयॉर्क की कोलंबिया यूनिवर्सिटी से अपनी पढ़ाई पूरी की है। इस समय एक्ट्रेस बॉलीवुड फिल्म ‘हरि ओम’ की तैयारी कर रही हैं। इस फिल्म में आयशा कपूर अनुमान झा के साथ बड़े परदे पर रोमांस करती दिखाई देंगी।
आयशा एक्टर संग करेंगी रोमांस।
आयशा ने कुलविंदर बख्शीश के साथ लगभग छह महीने तक अपने हिंदी डिक्शन पर काम किया। आयशा कपूर से पहले भाषा कोच कुलविंदर बख्शीश ने आमिर खान को ‘लाल सिंह चड्ढा’ के लिए पंजाबी में सिखाने में भी मदद की थी।फिल्म के बारे में बात करते हुए आयशा ने बताया, ‘मैं ‘हरी ओम’ की शूटिंग को लेकर उत्साहित हूं। यह एक फैमिली फिल्म है, जो दर्शकों को काफी पसंद आएगी। मुझे वह सादगी पसंद है जिसके साथ हरीश सर अपनी कहानियां लिखते हैं
और अपने करैक्टर पर काम करते हैं। इस फिल्म में मैंने रघुवीर यादव सर और सोनी राजदान मैम जैसे प्रसिद्ध अभिनेताओं के साथ काम करूंगी। उनके साथ काम करना और उनके समान फ्रेम पर रहना मेरे लिए एक अनोखा अनुभव होगा। अंशुमन के साथ काम करना बहुत अच्छा है। मध्य प्रदेश में शूटिंग को लेकर उत्साहित हूं।