March 28, 2023

शेरशाह फिल्म के एक्टर ने कहा ‘मैं वैक्सीन नहीं लगवाउँगा’

सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी की फिल्म शेरशाह में डिंपल चीमा यानी कियारा के पिता का किरदार निभाने वाले जाने माने एक्टर बिजय जे आनंद ने कोरोना वक्सीनशन को बड़ा स्केम बताया है। जी है दोस्तों आज जब कई बड़ी हस्तिया टीकाकरण का सपोर्ट कर रहे है और सभी से वैक्सीन लगवाने की गुज़ारिश कर रहे है, तो वही बॉलीवुड एक्टर विजय आनंद कहते है मैं वक्सीनशन नहीं करवाऊंगा। वो कहते है ‘मेरे हाथ से दो फिल्मे निकल गयी है, जिनकी शूटिंग लंदन में होनी थी। मैंने एक बहुत अदि वेब सीरीज खो दी है, जिसकी शूटिंग सर्बिया में होगी। मुझे दुबई में एक अवार्ड फंक्शन में शामिल होना था, लेकिन मैं वह नहीं जा सकता।

भले ही मेरे हाथ से काम निकल रहे हो, लेकिन मैं वैक्सीन नहीं लगवाउँगा।’ दरअसल मीडिया से बात करते हुए बिजय ने बताया कि वह टीकाकरण के पक्ष में क्यों नहीं है। वो कहते है ‘मेरे लिए मेरा शरीर एक मंदिर है, और मैं अपने शरीर के अंदर केमिकल नहीं डाल रहा हूँ। इसीलिए मैं वैक्सीन नहीं ले रहा। मेरी 14 वर्षीया बेटी को एक फिल्म में पहला रोल मिला है। वह लंदन जा रही है, लेकिन क्युकी मैं और मेरी पत्नी दोनों उसके साथ नहीं जा पा रहे क्युकी हम दोनों का टीकाकरण नहीं हुआ है।

लंदन मेरा दूसरा घर है औरवह जाना मुझे हमेशा अच्छा लगता है। बिजय आगे कहते है मुझे लगता है कि टीकाकरण एक राजनितिक चीज़ है और शायद मानव जाती के इतिहास में सबसे बड़े घोटाले में से एक है। वैसे आपको बता दे कि बिजय सिर्फ एक्टर ही नहीं बल्कि एक योग गुरु भी है। इस बारे में बिजय ने बताया कि मैं केवल एक्टिंग ही नहीं करता, मैं कुण्डलिनी योग गुरु भी हूँ।

आनंद का कहना है कि दुनिया भर में उनके स्टूडेंट्स है और वो उनसे इसी बात से नाराज़ है कि वो यात्रा क्यों नहीं कर रहे। आनंद कहते है ‘मेरे स्टूडेंट मुझसे मैनचेस्टर में योग के अंतरास्ट्रीय महोत्सव में भाग लेने के लिए फाॅर्स कर रहे है और मैं वह लीड ट्रेनर भी हूँ। लेकिन मैं नहीं जा पा रहा हूँ क्युकी मैं वैक्सीन नहीं लगवा रहा हू।मैं बहुत सी चीज़ो को छोड़ रहा हूँ।’ ज़ाहिर है कि जहा वक्सीनशन कोरोना को हारने में सबसे बड़ा हथियार बन रहा है, वही विजय उसे मानव इतिहास का सबसे बड़ा स्कैम बता रहे है। आपको कोरोना कि वैक्सीन पर क्या कहना है हमे कमेंट सेक्शन में ज़रूर बताये।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *