पिछले कुछ दिनों के दौरान शायद ही कोई ऐसी फिल्म बानी हो गहराइयाँ जैसी जिसे देश-विदेश के लोगो ने जमकर ट्रोल किया हो। अभी तक हमारे देश के लोग ही इसे ट्रोल कर रहे थे क्युकी इस फिल्म की कोई कहानी नहीं है, अब विदेश के लोगो ने भी इसे ट्रोल करना शुरू कर दिया है। एक ऑस्ट्रलियन पत्रकार है और उन्होंने एक ट्वीट करके पुछा है कि इस फिल्म में टिया का किरदार निभाने वाली अनन्या पांडेय के हाथ में एक गिलास दीखता है जिसे वो निचे नहीं रखती और उसकी शेप खुद बा खुद बदल जाती है।

ऐसा क्यों हुआ, कैसे हुआ ? ज़ाहिर सी बात है कि वो मज़ाक उड़ा रही है। सबसे बड़ी गलती इस फिल्म के डायरेक्टर की है, क्युकी फिल्म को शूट करते वक़्त निरंतरता का ध्यान रखना डायरेक्टर की ज़िम्मेदारी होती है। आप सभी जानते है की सभी अलग-अलग सीन अलग-अलग लोकेशंस पर शूट हो सकता है और बाद में उसे जोड़ा जा सकता है। लेकिन जोड़ते वक़्त वो अब्रप्ट न लगे, उसमे कोई जम्प न लगे इस लिए इस तरह की निरंतरता का ध्यान रखा जाता है।
मान लीजिये किसी किरदार ने सफ़ेद शर्ट पहनी है और अगर निरंतरता में है तो उसे सफ़ेद शर्ट में ही दिखाना होगा। अगर अचानक से उसे काली शर्ट में देखते है तो आपके लिए वो जम्प होगा। फिल्म की शूटिंग के वक़्त इसका ध्यान नहीं रखा गया और बाद में ये मज़ाक बनकर सामने आया है। सबसे बड़ी बात ये है कि अपने देश के नहीं बल्कि विदेश के लोग इसको लेकर सवाल पूछ रहे है।
शकुन बत्रा जो इस फिल्म के निर्देशक है, सीधे तौर पर उनकी ज़िम्मेदारी बनती है कि वो बताए कि ऐसा क्यों हुआ, क्युकी फिल्म बनाते वक़्त सभी सीन्स की ज़िम्मेदारी निर्देशक के ऊपर होती है। हलाकि इस फिल्म में तो लोग कह रहे है कि कहानी ही नहीं है। क्युकी कहानी होती तो मनोरंजन होता या कोई मैसेज होता। बोहत से लोगो ने तो इसे ढाई मिनट का स्पोर्ट्स ब्रा का ऐड भी कहा है।
और अब बहार के लोग भी इसपर सवाल उठा रहे है। यानी गहराइयाँ एक मज़ाक बनकर रह गयी है। हमें नहीं लगता हालही के दिनों में आई कोई और ऐसी फिल्म होगी जिसे इतनी बुरी तरह से ट्रोल किया गया हो सोशल मीडिया पर। आप इस तरह के सीन्स के बारें में अपनी क्या राय रखते है हमें कमेंट में ज़रूर बताएं।