April 1, 2023

Bigg Boss 16 : सबसे ज्यादा फीस लेने वाले कंटेस्टेंट हैं सुंबुल तौकीर खान, इमली की फीस उड़ा देगी होश

सुंबुल तौकीर खान ( Sumbul Touqeer Khan) कथित तौर पर सबसे अधिक भुगतान पाने वाली प्रतियोगी बन गई हैं। सीरियल ‘इमली’ का किरदार निभाने के बाद फेमस हुए टेलीविजन एक्ट्रेस सुंबुल तौकीर खान ‘बिग बॉस 16’ के घर में एंट्री करने वाली हैं।

Bigg Boss 16 Sumbul Tauqeer Khan is the highest fee contestant : बिग बॉस 16 ( Bigg Boss 16) में सबसे कम उम्र की कंटस्टेंट में एक्ट्रेस सुंबुल तौकीर खान ( Sumbul Touqeer Khan ) को शुमार किया गया है। रिपोर्टों में दावा किया गया है कि टेलीविजन एक्ट्रेस के तौर पर उन्हें इस शो के लिए सबसे ज्यादा भुगतान किया गया है। अगर मीडिया रिपोर्टस की मानें तो सुंबुल की हर हफ्ते की फीस आपको चौंका सकती है । इस बीच, एक्टर सलमान खान द्वारा होस्ट किया जाने वाला शो शनिवार को प्रीमियर के लिए तैयार है । सुंबुल तौकीर खान कथित तौर पर सबसे अधिक भुगतान पाने वाली प्रतियोगी बन गई हैं।

सलमान खान के शो का बेसब्री से इंतज़ार

सलमान खान के फैंस और रियलिटी टीवी शो जिसे वह सालों से होस्ट कर रहे हैं, बेहद उत्साहित हैं । अब से कुछ समय बाद 16वें सीजन का प्रीमियर शुरू होगा । जैसा कि शो स्क्रीन पर लौटने के लिए तैयार है, इसके मेकर धीरे-धीरे सोशल मीडिया पर प्रोमो शेयर करके कंटेस्टेंट के नामों का खुलासा कर रहे हैं। सामने आए प्रोमो के मुताबिक, सीरियल ‘इमली’ में का किरदार निभाने के बाद फेमस हुए टेलीविजन अभिनेता सुंबुल तौकीर खान ‘बिग बॉस 16’ के घर में एंट्री करने जा रही हैं।

हर हफ्ते भारी राशि का भुगतान

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक ‘इमली’ उर्फसुंबुल तौकीर खान ‘बिग बॉस 16’ के घर में एंट्री करने के लिए मोटी रकम चार्ज कर रही हैं। एक फैन पेज पर चल रही जानकारी के मुताबिक, सुंबुल ने कथित तौर पर प्रति सप्ताह 12 लाख रुपये चार्ज किए हैं। लेकिन इस बारे में न तो मेकर्स ने और न ही एक्टर ने आधिकारिक तौर पर कोई बयान जारी किया है।

कौन हैं सुंबुल तौकीर खान

मध्य प्रदेश के कटनी में एक मुस्लिम परिवार में जन्मी सुंबुल मात्र 19 साल की हैं, वे बिग बॉस 16 में सबसे कम उम्र की प्रतियोगी हो सकती हैं। वह जाने-माने टेलीविजन कोरियोग्राफर हसन खान की बेटी हैं। सुंबुल और उनकी बहन सानिया तौकीर, जो एक एक्ट्रेस रह चुकी हैं, दोनों की परवरिश उनके पिता ने अकेले की है।

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *