सलमान खान के ब्रेकअप के चर्चे तो हमेशा से सुर्खियों में रहे है लेकिन उनका इस बार किसके साथ चक्कर चल रहा है यह किसी को नहीं पता। जिस तरफ सलमान अपनी टाइगर 3 की शूटिंग कर रहे है तो वही उनकी एक एक्स गर्लफ्रेंड अपने नए बॉयफ्रेंड के साथ मौज कर रही है। भले ही सलमान खान प्यार के मामले में लकी न रहे हो लेकिन उनकी एक्स गिर्ल्फ्रेंड्स और एक्ट्रेस उनसे एक कदम आगे है। हम बात कर रहे है सलमान खान के साथ फिल्म वीर में डेब्यू करने वाली सुन्दर हेरोइन ज़रीन खान की। आपको बता दे कि कटरीना कैफ के साथ ब्रेकअप के बाद सलमान खान उनके जैसी दिखने वाली ज़रीन खान के साथ फिल्म वीर में नज़र आये।

उस फिल्म के बाद सलमान खान का नाम ज़रीन खान के साथ जुड़ने लगा। हालांकि इन बातों से निकल सलमान अब अपनी ज़िन्दगी में आगे बढ़ चुके है और मज़े से टाइगर 3 की शूटिंग कर रहे है। दूसरी तरफ ज़रीन खान की ज़िन्दगी में अब कोई नया प्रेमी आ गया है। बॉलीवुड भास्कर की रिपोर्ट के मुताबिक ज़रीन खान का नाम कई दिनों से बिग बॉस 12 फेम शिवाशीष मिश्रा से जुड़ रहा है। हालही में शिवाशीष ने अपना जन्मदिन मनाया था जिसमे ज़रीन ने उन्हें बधाई देते हुए उनके साथ वाली तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर करी थी और अब दोनों के साथ गोवा में छुट्टिया मानते हुए नज़र आयी है जो इन दोनों के छिपे रिश्ते पर मोहर लगा रही है।
शिवाशीष ने हालही में अपने सोशल मीडिया अकाउंट से गोवा में छुट्टिया मानते हुए तस्वीरें शेयर करी है जिसमे ज़रीन को उनके साथ देखा गया। अपनी इंस्टा स्टोरी पर एक वीडियो शेयर करते हुए शिवाशीष ज़रीन को स्वीटी कहकर बुला रहे है। उन्होंने यह गोवा ट्रिप शिवाशीष के बीते हुए जन्मदिन पर प्लान करी है। हालही में शिवाशीष के जन्मदिन के ख़ास मौके पर ज़रीन ने उन्हें खूबसूरत अंदाज़ में बधाई दी है। ज़रीन ने उनके साथ सुन्दर तस्वीरें और वीडियो शेयर करी और लिखा “टेड़ा है पर मेरा है” जन्मदिन मुबारक हो मेरे शिव, भगवन तुम्हारी सभी दुआए पूरी करे।
आपको बता दे कि शिवाशीष ने भी ज़रीन के जन्मदिन पर फोटो कोलाज शेयर करते हुए लिखा था “मेरे दिल को दिल से जन्मदिन की मुबारक। हैप्पी एंड क्रेज़ी बर्थडे स्वीटनेस”। आपको बता दे कि शिवाशीष ने टीवी रियलिटी शो बिग बॉस सीजन 12 में हिस्सा लिया था। सलमान खान द्वारा होस्ट किये गए इस शो को खूब पसंद किया गया था, हालांकि शिवाशीष मिश्रा का सफर इस शो में लम्बा नहीं रहा था। वही वर्कफ्रेंड की बात करे तो ज़रीन खान ने इस साल डिज्नी प्लस हॉटस्टार की फिल्म हम भी अकेले तुम भी अकेले में नज़र आयी है।