दोस्तों एक बोहोत बड़ी खबर आ रही है सिद्धार्त शुक्ला के बारे में जिसे सुनकर आपको खुद अब यकीन नहीं होगा। सिद्धार्थ शुक्ला अब इस दुनिया में नहीं रहे। सिद्धार्थ शुक्ला एक टीवी एक्टर, होस्ट और मॉडल है। इन्होने सावधान इंडिया टीवी सीरीज को होस्ट किया था, और इन्होने बालिका वधु, दिल से दिल तक जैसे सेरिअल्स में भी काम किया है। सिद्धार्थ शुक्ला खतरों के खिलाडी सीजन 7 और बिग बॉस सीजन 13 में भी इन्होने हिस्सा लिया था। इनकी मौत की वजह दिल का दौरा पड़ने की वजह से हुई ऐसा कहा जा रहा है। इन्होने दिसंबर 2005 में वर्ल्डस बेस्ट मॉडल का ख़िताब भी जीता था जिसमे पुरे एशिया से 40 लोगो को चुना गया था।

सिद्धार्थ शुक्ला ने हम्प्टी शर्मा की दुल्हनिया के साथ बॉलीवुड में अपना डेब्यू किया था। सुनने में आ रहा है कि इन्होने रात को कुछ दवाई खायी थी और फिर उन्हें दिल का दौरा पड़ा, हालत ज्यादा बिगड़ने की वजह से उन्हें मुंबई के कूपर हॉस्पिटल में लेजाया गया और वह उन्हें मृत घोषित कर दिया गया। सिद्धार्थ शुक्ला की उम्र सिर्फ 40 वर्ष थी और इन्होने बिग बॉस सीजन 13 का खिताब भी जीता था। फिलहाल सूत्रों से सिर्फ इतना पता चला है कि रात के वक़्त उन्होंने कोई दवा ली थी और उसके बाद उन्हें दिल का दौरा भी आया था।
इनका जन्म 12 दिसंबर 1980 में हुआ था जिसके हिसाब से उनकी उम्र सिर्फ 40 वर्ष ही बनती है, और बस 40 की उम्र में इस तरह का हादसा होना काफी हैरान करने वाली बात है। सिद्धार्थ शुक्ला दिखने में काफी हष्ट पुष्ट थे और फिर इस तरह की जो खबर सुनने में आ रही है वो यकीन करने लायक नहीं है, लेकिन उनके दोस्तों से, उनके जो जानने वाले है, वह से जो भी खबरे आ रही है वो यही है कि उन्हें दिल का दौरा पड़ा था। उन्होंने रात को जो दवा ली थी और दवा लेने की वजह से उनको यह दिल का दौरा पड़ा।
अब इसके बाद जब उनको कूपर अस्पताल जो कि मुंबई में है वह लेकर गए, उदाहर इस समय काफी न्यूज़ चैनल वाले मीडिया पहुंची हुई है। इस तरह की खबर जब भी आती है तो बोहोत हैरान करती है। सिद्धार्थ शुक्ला को बिग बॉस से काफी फेम मिला था लेकिन इन्हे लोगो ने पहली बार बालिका वधु शो में देखा था, यह डांस दीवाने सीजन 3 में भी आये थे। उस समय यह शहनाज़ गिल के साथ अपनी नज़दीकियों को लेकर चर्चा में रहते थे। फिर वह बिग बॉस सीजन 13 के विजेता रहे और उन्हें एक फिल्म ऑफर भी हुई “हुमती शर्मा की दुल्हनिया” जिसमे उन्होंने बखूबी अपना रोल निभाया था।
सिद्धार्थ ब्रोकन बट ब्यूटीफुल 3 में वह आखिरी बार दिखाई दिए थे, उसमे उन्होंने अगस्त्य का रोल निभाया था। 12 दिसंबर को जन्मे सिद्धार्थ शुक्ला बोहोत अच्छी सेहत के मालिक थे। सिद्धार्थ शुक्ला के पिता श्री अशोक शुक्ला इलाहबाद के रहने वाले है और उनकी माता का नाम रीटा शुक्ला है। सिद्धार्थ के परिवार वाले और दोस्त मुंबई के कूपर अस्पताल में गए है जहा उनके शरीर को अभी रखा गया है।