March 28, 2023

भुवन बाम की कुल संपत्ति कितनी है ? यूट्यूब से ज्यादा कमाते है ब्रांड अम्बेस्डर बनकर

पॉपुलर यूटूबेर भुवन बाम अपनी पहली वेब सीरीज ढिंढोरा में काफी अलग अंदाज़ में और अलग-अलग किरदार में नज़र आए। हलाकि बात करे भुवन की तो, वो बीबी की वाइन्स से लोगो का दिल पहले ही जीत चुके है। लेकिन क्या आप जानते है भुवन बाम यूट्यूब से कितने पैसे कमाते है ? भुवन बाम बीबी की वाइन्स के नाम से एक यूट्यूब चैनल शुरू किया था जो कॉमेडी कंटेंट दिखाता है। केवल अपने यूट्यूब चैनल की वजह से भुवन की कुल संपत्ति 22 करोड़ रूपए है। हालही में भुवन बाम देश के पहले ऐसे यूटूबेर बने जिन्होंने यूट्यूब पर 20 मिलियन सब्सक्राइबर्स का आकड़ा पार किया है।

और अगर हर महीने की कमाई की बात करे तो कई रिपोर्ट्स में ऐसा कहा जाता है कि भुवन बाम महीने में 95 लाख रूपए कमाते है जिसमे स्पोंसरशिप भी शामिल होती है। टेक टू कैट्स की एक रिपोर्ट के मुताबिक भुवन मिवि ब्रांड के अम्बेसडर है जिससे उन्हें हर साल 4 करोड़ रूपए मिलते है। मिंत्रा के अम्बेसडर के रूप में वो हर साल में 5 करोड़ रूपए कमाते है और इसके अलावा भुवन बाम आर्कटिक फॉक्स, बियर्डो, लेंसकार्ट, मिवि, टिसॉट और टेस्टी ट्रीट्स भी करते है।

भूवम बाम यूट्यूब पर चैनल चलाने के साथ-साथ कई शार्ट फिल्मो और म्यूजिक वीडियोस में भी काम कर चुके है। वैसे भुवन बाम की यूट्यूब वेब सीरीज ढिंढोरा हालही में उनके ही यूट्यूब चैनल पर रिलीज़ हुई है। इस वेब सीरीज की गूँज सिर्फ नार्थ ही नहीं बल्कि साउथ सिनेमा तक भी सुनाई दे रही है। हालही में बाहुबली फिल्म के डायरेक्टर ऐस ऐस राजामोली की लीड एक्टर, जूनियर रामचरण ने भी भुवन बाम की इस वेब सीरीज की खूब तारीफ़ करी।

आपको बता दे कि भुवन बाम एक लम्बे वक़्त से अपने अनोखे कंटेंट से लोगो का प्यार हासिल कर रहे है और भुवन की हालही और वीकली वेबसेरिएस को भी दर्शको से खूब वाहवाही मिल रही है। बीते हफ्ते भुवन बाम टीवी के सबसे बड़े रियलिटी शो बिग बॉस के मंच पर भी नज़र आए, जहा भुवन ने बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान के साथ मिलकर शो में हुई लड़ाई का नया नजरिया अपने अंदाज़ में पेश किया था। भुवन बाम ने अपनी वेब सीरीज यूट्यूब पर ही रिलीज़ करने का कारण बताया था।

भुवन कहते है ‘जिस प्लेटफॉर्म से मुझे आप सब का प्यार मिला और जिस जगह से मैं आज इतना कामयाब हुआ हूँ, मैं चाहता हूँ कि मेरी पहली वेब सीरीज भी उसी प्लेटफार्म पर रिलीज़ हो, ताकि आप सब उसे फ्री में देख सके और अपना खूब प्यार लुटाए। मैंने अपनी ज़िन्दगी की सारी म्हणत इस वेब सीरीज में लगा दी है, जितना भी आता था सब इस वेब सीरीज पर दांव पर लगा है। उम्मीद करता हूँ आप सभी को ये पसंद आए।’

भुवन बाम चाहते तो वो अपनी वेबसेरिएस किसी पेड प्लेटफार्म जैसे नेटफ्लिक्स, ऐमज़ॉन प्राइम या डिज्नी हॉटस्टार पर भी रिलीज़ कर सकते थे जिसके उन्हें काफी ज्यादा पैसे भी मिलते। भुवन की तगड़ी फैन फोल्लोविंग होने की वजह से उस प्लॅटफॉम को भी काफी ज्यादा मुनाफा होता लेकिन भुवन ने पेड प्लेटफार्म को ठुकरा कर अपनी पहली वेब सीरीज यूट्यूब पर रिलीज़ करना पसंद करा।

भुवन बाम ढिंढोरा का हर हफ्ते एक एपिसोड रिलीज़ किया करते है। इस वेब सीरीज में अब तक उनके कई रूप दिखे है जैसे, समीर, भुवन, बेंचोर, भुवन के पिता और माता और भुवन के टीचर। आगे के एपिसोड्स और भी मजेदार होने वाले है और लोग भुवन बाम के हर वीडियो को खूब पसंद करते है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *