‘जानू तोहरे करनवा’ में आवाज़ समर सिंह की है, सिंगर नेहा राज ने उनके स्वर में स्वर मिलाया है । इस गाने के गीतकार एसके आनंद यादव व म्यूजिक डायरेक्टर राहुल यादव हैं। देसी पावर स्टार समर सिंह अपने गानों के जरिए दर्शकों के दिलों पर राज करते हैं। उनके गाने सोशल मीडिया पर खूब धूम मचाते हैं । फैंस उनके गानों का बेसब्री से इंतजार करते हैं। समर सिंह का नया गाना रोमांस से भरपूर है, ‘जानू तोहरे करनवा’ भोजपुरी सांग ऑडियंस के बीच में जमकर वायरल हो रहा है।

समर सिंह के यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया गया गाना
इस गाने को समर सिंह ऑफिशियल के यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया गया है। वीडियो में देखने को मिल रहा है कि समर सिंह को एक अननोन नंबर से फोन आता है, इस दौरान वे पूछते हैं कि कई दिन से तुम्हारा फोन बंद था । अब नए नंबर से हमारे बारे में पूछताछ कर रही हो। वहीं उनकी गर्लफ्रेंड बनी एक्ट्रेस फोन कॉल पर समर से शिकायत करते है कि तुम्हारा दिया वह फोन धरा पकड़ा गया है। जानू तुम्हारे कारण मेरी मम्मी ने बेलन से पिटाई कर दी है और मोबाइल भी छीन लिया है, निशान अभी तक गाल पर दिख रहा है। इस गाने का वीडियो बेहद शानदार है। इस गाने में समर सिंह जींस टीशर्ट में बहुत हैंडसम लग रहे हैं । यह गाना देखने और सुनने में बहुत शानदार है।
समर सिंह- नेहा राज ने दी आवाज़
जानू तोहरे करनवा’ में आवाज़ समर सिंह की है, सिंगर नेहा राज ने उनके स्वर में स्वर मिलाया है । इस गाने के गीतकार एसके आनंद यादव व म्यूजिक डायरेक्टर राहुल यादव हैं।वीडियो डायरेक्टर संदीप राज हैं।