May 28, 2023

Bhediya Teaser: रौंगटे खड़े कर देगा वरुण धवन की फिल्म का यह वीडियो, VFX ऐसे कि सबको किया फेल

वरुण धवन इसी साल जून में रिलीज हुई फिल्म ‘जुग जुग जियो’ से दर्शकों को हंसाते नजर आए थे, जिसका निर्देशन राज मेहता ने किया था। अब वे अमर कौशिक के डायरेक्शन में बनी फिल्म ‘भेड़िया’ से डराने के लिए हाजिर हो रहे हैं।

वरुण धवन (Varun Dhawan) स्टारर अपकमिंग फिल्म ‘भेड़िया'(Bhediya) का टीजर रिलीज हो गया है। फिल्म के मेकर्स ने शुक्रवार को सोशल मीडिया पर ट्रेलर की रिलीज डेट का एलान करते हुए यह टीजर साझा किया है, जो वाकई रोंगटे खड़े करने वाला है। टीजर में दिखाए गए VFX से लेकर बैकग्राउंड म्यूजिक तक हर चीज़ इसे दूसरी फिल्मों से अलग बना रही है। सोशल मीडिया यूजर्स भी टीजर की तारीफ करते हुए नहीं थक रहे हैं। कई लोगों ने तो इसे अभी से ब्लॉकबस्टर की कैटेगरी में लाकर खड़ा कर दिया है।

टीजर में क्या दिखाया गया?

टीजर की शुरुआत में बैकग्राउंड में एक आवाज़ सुनाई देती है, जिसमें कहा गया है, “इस कहानी का नाम है भेड़िया।” इसके बाद जंगल के सबसे खूंखार जानवरों में से एक भेड़िया की झलक दिखाई जाती है और रैप के जरिए भेड़िया की विशेषताएं गिनाई जाती हैं। रैप के साथ टीजर आगे बढ़ता है और रात के अंधेरे में डूबा खौफनाक जंगल दिखाया जाता है। एक भेड़िया दिखता है, जो एक आदमी के पीछे पड़ा हुआ है। बीच में भेड़िया की दिल दहलाने वाली आवाज़ भी सुनाई देती है। फिल्म के VFX और बैकग्राउंड म्यूजिक वाकई इतने दमदार हैं कि देखकर और सुनकर किसी के भी शरीर में सिहरन होने लगे।

सोशल मीडिया यूजर्स का रिएक्शन

फिल्म का टीजर देखने के बाद सोशल मीडिया यूजर्स ने इसे लेकर अपनी उत्सुकता जाहिर की है। मसलन, एक यूजर ने लिखा है, “इंतजार नहीं कर सकता, क्या आप इस फिल्म को आज रिलीज कर सकते हैं?” एक अन्य यूजर का कमेंट है, “क्या टीजर है यार…वाह।” एक अन्य यूजर ने लिखा है, “अब तक का सबसे बेहतर टीजर।” एक यूजर का कमेंट है, “ब्लॉकबस्टर।” एक यूजर ने लिखा है, “नेक्स्ट लेवल VFX.”

19 अक्टूबर को आएगा ट्रेलर

टीजर साझा करते हुए प्रोडक्शन हाउस मेडॉक फिल्म्स की ओर से लिखा गया है, “तारीख सेव कर लीजिए। लीजेंड जाग गया है। भेड़िया का ट्रेलर 19 अक्टूबर को रिलीज होगा।”

अमर कौशिक के निर्देशन में बनी ‘भेड़िया’ में वरुण धवन के अलावा कृति सेनन लीड रोल में हैं। फिल्म में दीपक डोबरियाल और अभिषेक बनर्जी भी दिखाई देंगे। फिल्म का निर्माण दिनेश विजान ने जियो स्टूडियो के बैनर तले किया है, जो इससे पहले ‘स्त्री’ जैसी हॉरर कॉमेडी फिल्म से दर्शकों का दिल जीत चुके हैं। भेड़िया भी एक हॉरर कॉमेडी फिल्म है, जो 25 नवम्बर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *