कॉमेडियन भारती सिंह सभी को हँसाने का काम करती थी लेकिन भारती सिंह की एक वीडियो सामने आयी है जिसमे भारती सिंह का रोना छूट गया है भारती सिंह की हालत ख़राब हो गयी है ये वीडियो भारती सिंह के डिलीवरी रूम की है भारती सिंह जिन्होंने एक बेटे को जन्म दिया है उनकी डिलीवरी रूम की कुछ तस्वीरें सामने आयी है जिसमे भारती बेहद डरी हुई ओर घबराई हुई नज़र आयी है कुछ तस्वीरों में तो भारती सिंह डिलीवरी के दर्द को भारदश करते हुए रोटी नाज़ा आ रही है। भारती सिंह की ये तस्वीरें ओर वीडियो खुद उनके द्वारा ही अपलोड की गयी है। भारती सिंह अपना यूट्यूब चेंनल चलाती है।

अपने यूट्यूब चेंनल पर भारती सिंह ने अपना ये डिलीवरी वाले दिन का वीडियो अपलोड किया है इस वीडियो में भारती सिंह ने जानकारी दी की उन्हें लेबर पैन तो दो दिन पहले से ही आरे थे लेकिन उन्हें ये पता ही नहीं था की ये लबोर पैन थे इनफैक्ट डिलीवरी से एक दिन पहले तक भारती सिंह शूट ही कर रही थी अगले दिन भारती सिंह को महसूस है की कुछ तो गड़बड़ है जिसके बाद वो हॉस्पिटल पहुंची और उन्हें पता चला की अभी डिलीवरी करानी पड़ेगी इस डिलीवरी के दौरान भारती सिंह को बेहद दर्द हुआ बच्चा पैदा होने के दौरान भारती सिंह की चीख तक निकल गयी और उनकी हालत बड़ी ख़राब हो गयी।
आपको बगता दे की इस दौरान उनके पति हर्ष भी उनके साथ थे और सब कुछ ठीक से हो जाए अतब उनके साथ रह कर ये सब देख रहे थे हर्ष के साथ होने के कारण भारती सिंह का ये मुश्किल पल आराम से निकल गया अब कहा जा रहा है की भारती अब ठीक है और स्वस्त है और माँ और बच्चा दोनों घर आ चुके है कॉमेडियन भारती सिंह अपनी प्रेगनेंसी को लेकर लम्बे समय से चर्चा में थी कई बार वो शो में अपने माँ बनने को लेकर बात किया करती थी और कहती थी की कैसे ज्यादा वजन होने की वजह से वो माँ नहीं बन पा रही थी लेकिन अब वजन काम करने के बाद भारती सिंह माँ बन चुकी है। आपको ये जानकारी जानकर कैसा लगा हमे कमेंट बॉक्स में कमेंट करके जरूर बताये और पोस्ट अच्छा लगी तो शेयर और लिखे जरूर करें।