मानो ना मानो फिल्म इंडस्ट्री ट्रेंड सेटर है फिल्म इंडस्ट्री के लोगो पर आम जनता की नज़र रहती है और वैसा ट्रेंड बन जाता है जो फिल्म इंडस्ट्री के लोग करते है इसी बीच भारती सिंह ने भी ऐसा काम किया है लेकिन भारती सिंह इस काम के लिए ट्रेंड सेटर नहीं बल्कि जज हो चुकी है और ट्रोल हो चुकी है भारती सिंह ने अभी हालही में एक बच्चे को जन्म दिया और बच्चे के जन्म के 12 दिन बाद ही भारती सिंह काम पर वापस भी आ गयी है ये देख कर जहाँ एक तरफ लोग खुश हुए और भारती सिंह को कहा गया की भारती बड़ी स्ट्रांग है की इतनी जल्दी रिकवर भी हो गयी और बच्चे को छोड़ कर काम पर आयी है तो भारती बहुत हार्ड वर्किंग है। वही कई लोगो ने भारती सिंह लालची भी कहा है।

एक यूजर ने कहा की बच्चे की जिंदगी में चाहे माँ की जगह नैनी लेले लेकिन शो में भारती की जगह किसी और को नहीं जानी चाहिए इसीलिए बरती फिर से लौट आयी। एक और यूजर ने कहा की बच्चे को एक हाई पेड नैनी की जरूरत नहीं है बल्कि माँ के प्यार की जरूरत है उसे माँ का प्यार दो कुछ लोगो ने ये भी कहा की आम जिंदगी में जहाँ आम लोग प्रेगनेंसी के बाद 40 दिन का तो ब्रेक लेते ही है और 40 दिन से पहले वो घर से नहीं निकलते वही भारती सिंह कैसे बहार आ गयी। एक और यूजर ने कहा की ये बात नहीं प्रोफ़ेशनलिज़्म की है और ना ही कमिटमेंट की आपके शरीर में एक बहुत बड़ा बदलाव हुआ है अपने एक बच्चे को जन्म दिया है उसके बाद अपनी बॉडी काम से कम 40 दिन रेस्ट मांगती है आपके शरीर को रेस्ट की जरूरत है कम से कम शरीर के साथ तो खिलवाड़ मत करो।
एक और यूजर ने कहा की एक सेलिब्रिटी के तौर पर भले भारती ये समझ रही होगी की उन्होंने एक ट्रेंड सेटल किया है लेकिन भारती सिंह ने ये एक्साम्प्ले सेट किया है आज के लोग जो ये देखेंगे वो भी प्रेगनेंसी के 12 दिन बाद काम पर वापस लौट आएगी और ऐसा करने पर अपने आपको स्ट्रांग और हार्ड वर्किंग बताएगी जबकि साइन्ˈटिफ़िक्लि ये गलत है। एक इंसान की बॉडी को रेस्ट चाहिए और बच्चे के साथ जो माँ समय बिताती है वो यही एक समय होता है लेकिन ये सब देखकर जो लोग करियर के पीछे दौड़ रहे है उससे कह सकते है की माँ के पास जो बच्चे के लिए वक़्त था वो वक़्त भी अब करियर खता जा रहा है।