March 30, 2023

आखिर भारती पर करा गया केस और क्यों भारती सिंह ने हाथ जोड़कर मांगी माफ़ी देखें।

ऐसा क्या हुआ की भारती सिंह को हाथ जोड़ कर मांगनी पड़ी है माफ़ी। वीडियो शेयर कर भारती सिंह को देनी पड़ी है सफारी कॉमेडियन के मज़ाक में खड़ा कर दिया था बड़ा बखेड़ा कॉमेडी क्वीन भारती सिंह के खिलाफ FIR दर्ज़ करवाने की भी हो रही है मांग। अपने ही एक मज़ाक में भारती सिंह एक बार ऐसी फांसी है की उन्हें एक बाकायदा वीडियो बना कर मांगनी पड़ी ही माफ़ी। दरअसल अपने कमेडियनबाज़ और मस्ती से पुरे देश को गुदगुदाने वाली भारती सिंह अपने ही ही एक मज़ाक की वजह से विवादों में घिर गयी है बीते कुछ दिनों से सोशल मीडिया पर भारती सिंह का एक वीडियो तेज़ी से वायरल हो रहा है। जिसमे भारती अपने कॉमेडियन शो में टीवी एक्ट्रेस जैस्मिन भसीन के साथ बाते कर रही है और इसी के साथ वो मज़ाक में दादी मुछ को लेकर एक मज़ार कर देती है और दादी वाले लुक का मज़ाक उडा देती है।


जैस्मिन भसीन से बात करते हुए भारती ने कहा की दादी मुछ क्यों नहीं चाहिए दूध पीने के बाद दादी मुँह में डालों तो सेवइयां का टेस्ट आता है मेरी काफी साड़ी फ्रेंड्स जिनकी अभी शादी हुई है वो सारा दिन दादी मुछ से जुंए निकलने में बिज़ी रहती है। भारती का यही बयान उनकी ट्रोलिंग का मुद्दा बन गया दादी और मूछों पर मज़ाक उड़ाए जाने पर कई लोगो ने भारती सिंह पर अपना गुस्सा जाहिर किया तो वही भारती सबसे ज्यादा सिख समुदाय के गुस्से का शिकार रही है हलाकि भारती ने अपने इस मज़ाक में किसी भी धर्म और जाती और किसी समुदाय का नाम नहीं लिया था लेकिन फिर भी सिख समुदाय के लोगो का गुस्सा भड़क गया जिसके बाद पंजाब के कुछ सिख संगठनो ने भारती सिंह के खिलाफ भद्दे बयान को लेकर पुलिस शाशन ने मांग की है की उनके खिलाफ FIR दर्ज़ की जाए वही बवाल बढ़ता देख भारती सिंह ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो जारी कर अपनी सफाई पेश की है और लोगो से हाथ जोड़कर माफ़ी मांगी है।


भारती कह रही है की पिछले एक दो दिनों से एक वीडियो काफी वायरल हो रहा है मुझे भेजा भी गया है की आप दादी मूछों के बारे में मज़ाक उडा रही है मैं वो वीडियो बार बार देख रही हु पिछले दो दिनों से मैं आपसे भी विनती करुँगी की आप भी ये वीडियो देखें मैंने कही भी किसी पंजाबी के बारे में नहीं बोला है की पंजाबी लोग दादी रखते है या दादी मूछों के साथ ये प्रॉब्लम होती है मैं सिर्फ अपनी एक दोस्त के साथ मज़ाक कर रही थी इसके साथं ही भारती ने हाथ जोड़कर माफ़ी भी मांगी थी अपने वीडियो में भारती आगे कह रही है की मेरी किसी बातों से कोई धर्म और जाती का दिल दुख है तो मैं हाथ जोड़कर माफ़ी मांगती हूँ मैं खुद पंजाबी हूँ और अमृतसर में पैदा हुई हूँ मैं पंजाब और पंजाबी लोगो का पूरा मान रखूगी और पंजाबी होने के नाते मैं गर्व महसूस करती हूँ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *