बॉलीवुड मे डेली कुछ ना कुछ होता रहता है।बॉलीवुड स्टार्स कि बात करें तो कभी स्टार्स अच्छे चीजो के लिए चर्चा मे रहते है कभी उनके लिए चर्चा मुसीबत बन जाता है।हम यहाँ जिस स्टार कि बात कर रहे है वो रणवीर सिंह है।हाल हि मे उनका न्यूड फोटो चर्चा मे रहा।ये पहली बार नहीं है जब रणवीर सिंह ने न्यूड फोटोशूट करवाया है इसे पहले भी एक्टर ने न्यूड हो के फोटो शूट करवाया था।रणवीर जितने बोल्ड अंदाज में नज़र नहीं आ रहे है उससे कही ज्यादा वो अभिनेत्री बोल्ड और बिंदास दिखाई दे रही है वह रणवीर के सामने टॉपलेस में मौजूद थी।

पहले वि करवाया था हॉट फोटोशूट ।
जानना चाहेंगे वो अभिनेत्री कौन थी। वो थी सोनाली राउत जो की बिग बॉस के सीजन 8 में काफी चर्चा में रही।उन दोनों का यहां शूट एक मैगजीन के लिए था, जिसने सोशल मीडिया में धमाका कर दिया। सोनाली बिग बॉस और हिमेश रेशमिया के एक्सपोजे फिल्म डेब्यू में भी काम कर चुकी है। लेकिन इस शूट से उन्हें ज्यादा चर्चा नहीं मिली। रणवीर खुद की इमेज को और हॉट करना चाहते थे इसलिए उन्होंने पुरुषो की पत्रिका मेक्सिको से ऑफर आया तो उन्होंने इन्कार नहीं किया।
रिपोर्ट की मुताबिक शुरूआती शूट के समय वो थोड़ा झिझक महसूस कर रहे थे लेकिन बाद में सहजता के साथ उन्होंने शूट पूरा किया। सोनाली मुंबई में पाली बड़ी है, सोनाली ने कई बार एक्टिंग में खुद का लक आजमाने की कोशिश की लेकिन सफलता उनके हाथ नहीं लगी तो उन्होंने अपना रुख फिर से मॉडलिंग की तरफ मोड़ लिया। उनका कहना है इंडस्ट्री कभी बाहर से आए लोगों का स्वागत नहीं करती।