March 28, 2023

अक्षय और ट्विंकल की शादी से पहले आखिर क्यों डिंपल कपाड़िया ने अक्षय की कुंडलियों की जगह ये सारे टेस्ट कराये थे।

अक्षय कुमार बॉलीवुड के एक ऐसे स्टार है जो बॉलीवुड में सामाजिक मुद्दों को फिल्मो स्वरा दर्शाते है इनकी फिल्म का स्क्रिप्ट ऐसा होता है जिसे लोग खूब पसंद करते है और यही बात है की अक्षय कुमार ने खास होते हुए भी एक अलग मुकाम बनाया है इंडस्ट्री में देश विदेश में हर जगह अक्षय कुमार का बोलबाला है लेकिन क्या आप जानते है की अक्षय कुमार अपनी सास डिंपल कपाड़िया से मात्र दस साल छोटे है। भले ये दस साल छोटे हो लेकिन इनकी जो बॉन्डिंग है साथ में वो बहुत ही अलग है कोई देख कर ये नहीं कह सकता की सास और दामाद है बल्कि ऐसा लगता है की दोनों दोस्त है हर जगह ये दोनों एक दोस्तों की तरह ही नज़र आते है। अब एक मज़े की बात ये है की पहले डिंपल कपाड़िया अक्षय कुमार को पसंद नहीं करती थी और उनके बारे में कुछ अलग ही सोचती थी।

बता दे की जब अक्षय कुमार और ट्विंकल खन्ना एक दूसरे को डेट कर रहे थे उस वक़्त जब ट्विंकल ने अपनी माँ डिंपल कपाड़िया को बताया की वो अक्षय से प्यार करती है और शादी करना चाहती है तो इसपर डिंपल ने कहा की मैं उनसे मिलना चाहती हूँ जब अक्षय डिंपल से मिले तो डिंपल ने ऊपर से निचे तक अक्षय को नोटिस किया और तब ट्विंकल को कहा की मैं तुम्हे इस लड़के से शादी तभी करने दूंगी जब तुम इस लड़के के साथ पुरे एक साल लिविंग रिलेशन में रहोगी इसको आलो और समझ लो उसके बाद ही शादी करना इस लड़के में कुछ कमी नज़र आती है। डिंपल कपाड़िया को पहले ऐसा लगता था की अक्षय कुमार एक गे है और ऐसा डिंपल को इसलिए लगता था क्योकि दिलमपले कपाड़िया की दोस्त जो एक रिपोर्टर थी उन्होंने ही बताया था डिंपल को की अक्षय कुमार एक गे है और इसी बात पर विश्वास करके डिंपल ने ट्विंकल को अक्षय के साथ रहने की सलहा दी थी पहले।

इसके बाद इतना ही नहीं बल्कि डिंपल कपाड़िया ने अक्षय कुमार की जेनेटिक टेस्ट भी कराइ थी ताकि ये पता चल जाए की अक्षय कुमार के गे नहीं है और बच्चा पैदा करने लायक है भी या नहीं। इस बात का खुलासा खुद ट्विंकल ने करन जोहर के शो पर किया था उस समय ट्विंकल खन्ना अपने पति अक्षय कुमार के साथ इस शो पर पहुंची थी और इस शादी से जुडी सारी बाते बताई थी इसी दौरान इस बात का ज़िक्र हुआ और अक्षय कहते है की मेरी सास इतने खुले दिलमाग की थी की लोग कुंडलियां मिलते है और मेरी सास ने तो मेरा जेनेटिक टेस्ट ही करा डाला उनको ऐसा लगता था की मैं गे हूँ ये सुनकर मुझे गुस्सा तो बहुत आया लेकिन बाद में मैंने समझा की किसी भी माँ को अपनी बेटी का हाथ किसी को देना बहुत बड़ी बात है। वैसे डिंपल कपाड़िया के साथ अक्षय कुमार ने कई फिल्मे की है दोनों को पटियाला हाउस में साथ में देखा गया था और साथ में इनका रिश्ता भी बहुत अलग ही दोस्ती वाला है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *