90 के दशक में जिस बॉलीवुड अभिनेत्री ने बेहद तेज़ी से सफलता की बुलंदियों को छुआ था वो थी दिव्या भारती। दिव्या भारती ने अपनी पहली फिल्म से ही लोगो पर जाड कर दिया था लेकिन अफ़सोस बॉलीवुड में दिव्या की सफलता ही नहीं बल्कि ज़िंदगी का सफर भी बेहद छोटा रहा 5 अप्रैल 1993 अप्रैल को दिव्या एक हादसे का शिकार हुई जिसमे दिव्या भारती ने महज 19 साल की उम्र ये दुनिया छोड़ दी थी लकिन उनके चाहने वाले आज भी उन्हें तहे दिल से याद करते है। आपको बता दे की महज़ 17 साल की उम्र में दिव्या भारती को पहली फिल्म मिली थी दिव्या ने साल 1990 में तेलगु फिल्म बूबिनी राजा से अभिनय की दुनिया में कदम रखा था।

बता दे की भले ही दिव्या भारती ने अपने अभिनय से फिल्मो में सफलता हासिल की हो लेकिन उन्होंने अपनी पढाई लिखे से पीछा छोड़वाने के लिए फिल्मो में कदम रखा था उन्हें लगा था की अगर वो फिल्मो में काम करेंगी तो पढाई से बच जाएँगी दिव्या ने सिर्फ 9 वी तक ही पढाई की थी। शाहरुख़ खान ने दिव्या के साथ फिम दीवाना से डेब्यू किया था रातो रात दिव्या भारती ने नंबर 1 एक्ट्रेस का ताज हासिल किया था। फिल्म शोला ओर शबनम के सेट पर गोविंदा ने दिव्या की मुलाकात प्रोडूसर साजिद नाडियावाला से कराइ थी पहली मुलाकात में ही दिव्या ओर साजिद का प्यार तेज़ी से बड़ गया था। कुछ समय एक दूसरे को डेट करने के बाद दिव्या ओर साजिद ने साल 1992 में चोरी छुपे शादी कर ली थी।
साजिद के प्यार की खातिर दिव्या ने इस्लाम धर्म काबुल किया था ओर दिव्या से दिव्या नाडियावाला बन गयी थी दिव्या ने शादी तो कर ली थी लेकिन उन्होंने अपनी शादी को सबसे छुपाये रखा था कहा जाता है की करियर का हवाला देते हुए साजिद ने दिव्या पर अपनी शादी की खबर छुपाये रखें को कहा था मीडिया की माने तो साजिद से शादी के बाद से ही दिव्या काफी स्ट्रेस में रहने लगी थी स्ट्रेस से छुटकारा पाने के लिए वो नशे का सहारा लेती थी हालही में सलमान खान की गर्लफ्रेंड सोमी अली ने भी खुलासा किया था की फिल्म आंदोलन के सेट पर दिव्या भारती ने गांजा का सेवन किया था वही दिव्या भारती भी शराब पीने लगी थी। कहा जाता है की एक बार वो अपनी दोस्त की पार्टी में थी ओर दीवार पर बैठे बात कर रही थी तभी उनका संतुलन बिगड़ा क्योकि वो उस समय नशे में थी उसकी वजा से उनकी मृत्यु हो गयी।